विश्व की अग्रणी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक व छह अन्य नामी तकनीकी कंपनियों में 21 अगस्त 2013 को इंटरनेट डॉट ओआरजी को लांच करने के लिए सहमति बनीं. इंटरनेट डॉट ओआरजी को लांच करने का उद्देश्य समूचे विश्व के लोगों को सस्ती इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराना है.
इंटरनेट डॉट ओआरजी को लांच करने के लिए फेसबुक के अतिरिक्त जिन छह कंपनियों में सहमति बनी है, वे हैं – इरीक्सन, मीडियाटेक, नोकिया, ओपेरा, क्वालकॉम तथा सैमसंग.
इंटरनेट डॉट ओआरजी के बारे में
• इस अभियान के तहत साझेदारों को मिलकर निम्न लागत वाले अच्छी गुणवत्ता के स्मार्टफोन का विकास और इंटरनेट इस्तेमाल की सुविधा अधिक से अधिक लोगों को उपलब्ध कराना है.
• इंटरनेट डॉट ओआरजी एक वैश्विक स्तर की साझेदारी है जिसका उद्देश्य है उन लोगों तक इंटरनेट की पहुंच बढ़ाना जो कि आवश्यक खर्च का वहन न कर पाने के कारण इससे वंचित हैं.
• इंटरनेट डॉट ओआरजी के संस्थापक सदस्य ऐसी तकनीकों के विकास को फोकस करेंगे जो कि मोबाइल कनेक्टिविटी के व्यय को कम करती है और डाटा उपलब्ध कराने की लागत को कम करती है.
• सभी साझेदार मिलकर ऐसे अप्लीकेशंस का विकास करेंगे जिससे इंटरनेट डाटा का कम से कम इस्तेमाल हो.
• अभियान के तहत प्रमुख परियोजनाएं हैं – डाटा कंप्रेसन टूल्स का विकास करना, नेटवर्क की क्षमता का विकास करना और अप्लीकेशंस की डाटा यूसेस को कम करना.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation