सिंगापुर में भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ मरगम चंद्रशेखरन ने दंत विज्ञान के क्षेत्र में ‘गम स्कैफोल्ड’ का आविष्कार किया. उनकी खोज ‘गम स्कैफफोल्ड’ से दांत निकालने का दर्द कम होता है.
डॉ मरगम चंद्रशेखरन की अगुवाई में आठ अनुसंधानकर्ताओं के एक दल ने इसका आविष्कार किया.
गम स्कैफफोल्ड
डॉ मरगम चंद्रशेखरन की अगुवाई में आठ अनुसंधानकर्ताओं के एक दल ने छोटे बेलनाकार बोन टिश्यू का आविष्कार किया जो दांत निकालने के बाद अस्थि वृद्धि में सहायक है और मसूड़े का आकार जस की तस बनाए रखता है. यह स्कैफफोल्ड बायो पोलीमर से बना है जो दो से छह महीने में विघटित हो जाता है.
डॉ मरगम चंद्रशेखरन
तमिलनाडु के तंजौर के मूल निवासी डॉ मरगम चंद्रशेखरन वर्ष 1995 में चेन्नई से सिंगापुर आ गए थे. उन्होंने नेशनल टेक्नॉलोजिकल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की.
विदित हो कि प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने 18 अगस्त 2013 को नेशनल डे रैली में सिंगापुरवासियों की खोजों की सराहना करते हुए डॉ. मरगम चंद्रशेखरन के आविष्कार की भी प्रशंसा की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation