सिक्किम सरकार ने 9 जून 2014 को गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) रहने वाले लोगों हेतु सरकारी नौकरियों 12 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया. इस घोषणा के अनुसार, राज्य सरकार की सभी नौकरियों तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में गरीबी की रेखा (बीपीएल) से नीचे रहने वाले उम्मीदवारों को इस आरक्षण का लाभ मिलेगा. यह आरक्षण नियम सिक्किम मूल के सभी व्यक्तियों पर तुरंत प्रभाव से लागू कर दी गई.
विदित हो कि योजना आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों (वर्ष 2013) के अनुसार, सिक्किम में केवल आठ प्रतिशत व्यक्ति गरीबी की रेखा से नीचे हैं. राज्य भर में इनकी संख्या 55 हजार है.
नोट- सिक्किम में वर्तमान में ‘सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट’ की सरकार है. इसके नेता पवन चम्बलिंग यहां के मुख्यमंत्री हैं. सिक्किम की कुल जनसंख्या 610577 (वर्ष 2011 जनगणना) है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation