सिटीग्रुप ने विक्रम पंडित को 1.6 करोड़ डालर का प्रतिधारण पुरस्कार (Retention Awards) देने का निर्णय लिया. उन्हें यह पुरस्कार कंपनी को संकट से उबारकर लाभ में लाने और सतत विकास के लिए रणनीति बनाने के संबंध में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाना है. सिटीग्रुप के प्रबंध निदेशक ने यह जानकारी 19 मई 2011 को दी. उन्होंने कहा कि दीर्घकालीन, बहुवर्षीय निष्पादन आधारित इस अवार्ड को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि विक्रम को सीईओ के तौर पर कंपनी में बनाए रखा जा सके और भावी निष्पादन के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके.
विदित हो कि विक्रम पंडित सिटीग्रुप के सीईओ हैं. वह वर्ष 2009 से ही सिटीग्रुप से सांकेतिक वेतन के तौर पर एक डालर लेते रहे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation