केंद्र सरकार ने बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक सुधीर कुमार जैन को सिंडिकेट बैंक के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक के पद पर 8 जुलाई 2013 को नियुक्त किया. यह आदेश उनके कार्यभार संभालने की तिथि से 5 वर्ष हेतु अथवा अगले आदेश तक जो भी पहले हो, प्रभावी होना है.
सुधीर कुमार जैन
• उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा से पूर्व देना बैंक में महाप्रबंधक के तौर पर अपनी सेवाएं दी.
• बैंकिंग क्षेत्र में सुधीर कुमार जैन को लंबा अनुभव है और वह एक चार्टड अकाउंटेंट भी हैं.
सिंडीकेट बैंक
सिंडीकेट बैंक भारत के सबसे पुराने और प्रमुख वाणिज्यिक बैंकों में से एक है. इसकी स्थापना टीएमए पई, उपेंद्र पई और वामन कुडवा द्वारा की गई थी. अपनी स्थापना के समय इस बैंक को केनरा इंडस्ट्रियल और बैंकिंग सिंडिकेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. भारत के 13 प्रमुख वाणिज्यिक बैंकों के साथ इस बैंक का 19 जुलाई 1969 को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीयकरण कर दिया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation