सुनील कुमार ने रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र के प्रबंध निदेशक का पद 16 अप्रैल 2013 को ग्रहण किया.
सुनील कुमार से संबंधित मुख्य तथ्य
• सुनील कुमार इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस के वर्ष 1976 के बैच के अधिकारी हैं.
• उन्होंने एमबीए और राजनीति विज्ञान में एमए की उपाधि इलाहाबाद विश्वविद्यालय से प्राप्त की.
• रेलवे बोर्ड के ईडी (सीएण्डआईएस) विभाग में उनका सबसे बड़ा योगदान था, इंटरनेट के माध्यम से रेल टिकटों को उपलब्ध कराना और यूटीएस कंप्यूटरीकरण की सहायता से उन्होंने प्रबंधन के क्षेत्र में भी उपलब्धियां प्राप्त की.
• दक्षिण रेल के यात्री आरक्षण प्रणाली का कंप्यूटरीकरण उन्होंन केवल 89 दिनों में ही किया, जबकि उन्हें 15 महीनों का समय दिया गया था.
• वर्ष 2002 में उनके द्वारा लिखी गई, भारतीय रेल के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विजन 2025 भारतीय रेल में किसी भी कंप्यूटरीकरण के प्रयास के लिए एक मार्गदर्शक का काम कर रही है.
• वर्ष 1984 में उन्हें रेल मंत्रालय के सर्वोच्च सम्मान रेल मंत्री के पदक से सम्मानित किया गया.
रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र
• रेल मंत्रालय ने रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र की शुरुआत वर्ष 1986 में की.
• सीआरआईएस का उद्देश्य भारतीय रेल को परामर्श और आईटी सेवाएं प्रदान करना है.
• भारतीय रेल के साथ मिलकर रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र नए उत्पादों और सेवाओं को अंजाम देती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation