भारत ने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस के अत्याधुनिक संस्करण (एस फॉर्म) का सफल परीक्षण 9 जनवरी 2013 को किया. ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का यह 34वां सफल परीक्षण रहा.
यह परीक्षण बंगाल की खाड़ी में विशाखापट्नम के तट पर नौसेना के एक युद्धपोत से किया गया. मिसाइल पहले एस की आकृति में घूमी और फिर पानी की सतह से सिर्फ एक मीटर ऊपर लक्ष्य बनाए गए जहाज से टकराई. ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल 290 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है. यह अमेरिकी जीपीएस के अलावा रूस की ग्लोनास उपग्रह प्रणाली से भी आंकड़े प्राप्त करने में सक्षम है. यह इसके प्रभाव को दोगुना करता है.
विदित हो कि ब्रह्मोस मिसाइल प्रणाली को वर्ष 2005 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation