सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल इंफोसिस्टम्स और तोशिबा के मध्य समझौता किया गया. समझौते के अनुसार एचसीएल इंफोसिस्टम्स द्वारा समूचे भारत में तोशिबा के नवीनतम कॉपियर्स व स्कैनर्स का वितरण किया जाना है. यह जानकारी 11 दिसंबर 2012 को प्राप्त हुई.
तोशिबा के साथ अपने दीर्घकालिक संबंध को आगे बढ़ाते हुए एचसीएल इंफोसिस्टम्स अपने व्यापक वितरण चैनल के माध्यम से तोशिबा कॉपियर्स के ई-स्टूडियो मॉडल 256, 456, ई 2051 सी मॉडल और ई स्टूडियो 18 को बाजार में उपलब्ध कराएगी.
एचसीएस इंफोसिस्टम्स भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी है. इसकी स्थापना वर्ष 1976 में की गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation