सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एसर ने विश्व का सबसे पतला लैपटॉप एसपायर एस 5 को लासवेगास में 9 जनवरी 2012 को लांच किया. एसर ताइवान स्थित एक कंप्यूटर कंपनी है. एसपायर एस 5 केवल विश्व का सबसे पतला ही नहीं बल्कि सबसे हल्का लैपटॉप भी है.
इस लैपटॉप का वजन मात्र 1.35 किलोग्राम और इसकी एलसीडी स्क्रीन 13.3 इंच (34 सेंटीमीटर) की है. यह कंपनी का पहला अल्ट्राबुक है जिसमें मैजिक फ्लिप दिया गया है. एसपायर एस 5 में इंटेल कोर प्रोसेसर, डोल्बी होम थिएटर, शॉक रेसिसटेंस, लांग बैटरी लाइफ और चिकलेट कीबोर्ड हैं.
ताइवान की कंप्यूटर कंपनी एसर एस्पायर 5 मॉडल के निर्यात की योजना वर्ष 2012 की दूसरी तिमाही से शुरू करने की है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation