चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित 50वें आईएएएफ कांग्रेस के दौरान 19 अगस्त 2015 को सेबेस्टियन कोए को आईएएएफ का 6वां अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
मतदान के दौरान संघ के 207 सदस्यों ने मत डाला जिसमे सेबेस्टियन कोए को 115 मत प्राप्त हुए और सेर्गेई बुबका को 92 मत प्राप्त हुए. वह लेमाइन डाएक का स्थान लेंगे.
सेबेस्टियन कोए के बारे में
• कोए 31 अगस्त 2015 को कार्यभार ग्रहण करेंगे.
• वह वर्ष 2003 में परिषद के सदस्य बने.
• सेबेस्टियन वर्ष 2007 में वह आईएएएफ के उपाध्यक्ष नियुक्त हुए.
आईएएएफ के बारे में
• स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में 17 जुलाई 1912 को ओलंपिक खेलों के समापन समारोह में आइएएएफ की स्थापना की गई. प्रारंभ में इसे इंटरनेशनल एमेच्योर एथलेटिक फेडरेशन (आइएएएफ) का नाम दिया गया.
• आइएएएफ को ट्रैक और फील्ड एथलेटिक्स के खेल के लिए शासी निकाय के रूप में स्थापित किया गया था.
• वर्ष 2001 में इसका नाम बदलकर इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ एथलेटिक्स फेडरेशन कर दिया गया.
विदित हो आइएएएफ वर्ल्ड चैम्पियनशिप की मेजबानी वर्ष 2015, 2017 और 2019 में क्रमशः बीजिंग, लंदन और दोहा द्वारा की जाएगी.
इस वर्ष (2015 में) 22 अगस्त से 30 अगस्त के मध्य तीन आइएएएफ विश्व एथलेटिक्स इवेंट्स का आयोजन किया जाएगा और जबकी मई 2015 में कैरेबिआइ देश, बहामास में आइएएएफ विश्व रिले का दूसरा संस्करण आयोजित किया गया था.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation