सैंड्रा टारेस ने अपने पति एवं मध्य अमेरिकी देश ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति अलवारो कोलोम से तलाक ले लिया. तलाक का कारण वर्ष 2011 के अंत में होने वाले राष्टपति पद के चुनाव में भाग लेना है. सैंड्रा टारेस राष्ट्रपति अलवारो कोलोम की तीसरी पत्नी हैं. इस दंपति ने तलाक की याचिका पारिवारिक अदालत में 11 मार्च 2011 को दायर की थी.
मध्य वाम नेशनल यूनियन ऑफ होप (UNE) पार्टी के प्रत्याशी अलवारो कोलोम वर्ष 2007 में ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति पद पर (कार्यकाल 2008-12) चुने गए थे. इन्होंने विपक्षी दल पैट्रियट पार्टी के उम्मीदवार ओट्टो पेरेज़ मोलिना को पराजित किया था.
विदित हो कि वर्ष1980 के दशक में ग्वाटेमाला में लोकतंत्र की बहाली के बाद से ग्वाटेमाला के संविधान के तहत राष्ट्रपति तथा उप राष्ट्रपति के खून के रिश्ते वाले लोगों का इन पदों पर चुनाव लड़ना प्रतिबंधित है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation