दुनिया के सबसे महंगे खेलों में से एक सोच्चि शीतकालीन ओलंपिक खेलों का समापन 23फरवरी 2014 को हो गया.
इस बार मेजबान रूस 13 स्वर्ण 11 रजत और 9 कांस्य सहित कुल 33 पदक जीतकर पदक तालिका में शीर्ष पर रहा. चार साल पहले कनाडा के वैंकुवर में शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन हुआ था. अगले शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन चार साल बाद दक्षिण कोरिया के केप्योंगचांग में प्रस्तावित है.
सोच्चि शीतकालीन ओलंपिक में भारत की ओर से तीन एथलीटों ने क्वालीफाई किया. ल्यूज एथलीट शिवा केशवन, क्रॉस कंट्री स्कीयर नदीम इकबाल और हिमाशु ठाकुर ने इन खेलों में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया. केशवन अपनी स्पर्धा में 37वें स्थान पर, इकबाल 85वें स्थान पर एवं ठाकुर 72वें स्थान पर रहे.
वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation