मध्य प्रदेश में उज्जैन की सौम्या अग्रवाल ने 01 फरवरी 2016 को स्कीपिंग रोप में इतिहास रच दिया. उन्होंने नीदरलैंड की महिला खिलाड़ी यादरा वोल्ड्रे को पीछे छोड़कर एक मिनट में 160 जम्प लगाकर अपना नाम गोल्डन बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज कराया है.
- यह कार्यक्रम उज्जैन के सेंट मेरी स्कूल में आयोजित किया गया.
- गोल्डन बुक से आए अधिकारी के सामने सौम्या ने यह रिकॉर्ड कायम किया.
- इस अवसर पर उज्जैन के कलेक्टर ने सौम्या का नाम प्रदेश के एकलव्य अवार्ड के लिए भेजने का वायदा किया.
- सौम्या अग्रवाल ने अंडर 14 के जम्प रोप में एक मिनट में 160 जम्प लगाकर नीदरलैंड की यादरा वोल्ड्रे के एक मिनट में 158 का वर्ल्ड रिकार्ड तोडा.
- सौम्या ने एक मिनट में हाईएस्ट जम्प कर इतिहास रच दिया. इससे पहले वह पेरिस में अपना परचम पहरा चुकी हैं.
- कलेक्टर उज्जैन ने बताया कि उज्जैन पहला शहर होगा जहां एक हफ्ते में तीन वर्ल्ड रिकार्ड कायम किए गए हैं

Comments
All Comments (0)
Join the conversation