स्पेन ने सर्बिया को पराजित कर हॉपमैन कप का खिताब (5 जनवरी-6 जनवरी 2013) जीता. स्पेन ने यह खिताब चौथी बार जीता है. प्रतियोगिता के मिश्रित युगल वर्ग के तहत 5 जनवरी 2013 को खेले गए मैच में स्पेन के फर्नाडो वर्दास्को और एनाबेल मेदिना की जोड़ी ने नोवाक जोकोविक और एना इवानोविक की जोड़ी को 6-4, 7-5 से पराजित किया.
इससे पहले नोवाक जोकोविक ने फर्नाडो वर्दास्को को 6-3, 7-5 से पराजित कर सर्बिया को 1-0 की बढ़त दिलाई थी, लेकिन एनाबेल मेदिना ने इवानोविक को 6-4, 6-7, 6-2 से पराजित कर स्पेन को बराबरी पर ला दिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation