किन्नौर जिला (हिमाचल प्रदेश): प्रशासन ने आपदाग्रस्त किन्नौर जनजातीय जिले में राहत और बचाव कार्य तेज किया.
हिमाचल प्रदेश में प्रशासन ने आपदाग्रस्त किन्नौर जनजातीय जिले में राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया. राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल के दल राहत और बचाव कार्यों में जिल प्रशासन की मदद कर रहे हैं.
किन्नौर जनजातीय जिले में पिछले 8 दिनों से राहत कार्य जारी है. यहां भारतीय वायुसेना और राज्य सरकार के हेलीकॉप्टरों ने 1100 से अधिक लोगों को निकाला है. इनमें अधिकतर देश के विभिन्न भागों से आए पर्यटकों समेत कुछ विदेशी नागरिक भी शामिल रहे. प्रशासन ने अपना ध्यान अब उन स्थानीय लोगों को लाने पर केन्द्रित किया है जो कि डर के चलते एक सप्ताह पूर्व अपना घर-बार छोड़कर अन्य स्थानों पर चले गए थे. एक हेलीकॉप्टर को रिकोंग्प्यू, जबकि अन्य तीन को रामपुर से चलाने का निर्णय लिया गया है. लोगों को निकालने के लिए सरकार ने रामपुर में अस्थायी आधारशिविर बना रखा है.
किन्नौर जिला
किन्नौर जिला हिमाचल प्रदेश के उत्तर पूर्व में स्थित है. ऊंचे-ऊंचे पहाडों और हरे-भरे पेडों से घिरा यह क्षेत्र ऊपरी, मध्य और निचले किन्नौर के भागों में बंटा हुआ है. यहां पहुंचने का मार्ग दुर्गम होने के कारण यह क्षेत्र बहुत लंबे समय तक पर्यटकों से अछूता रहा है, लेकिन अब साहसिक और रोमांचप्रिय पर्यटक यहां बड़ी संख्या में आने लगे हैं. किन्नौर जिले की सीमा तिब्बत से सटी हुई है, जो इसे सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण बनाती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation