उत्तर भारत से लेकर पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में इस समय मानसून का प्रभाव देखने को मिल रहा है। देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बदरा जमकर बरस रहे हैं। नतीजन, लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है।
इस कड़ी में देश के चौथे सबसे बड़े राज्य यानि कि उत्तर प्रदेश में भी जमकर बारिश हो रही है। यूपी का एक जिला ऐसा भी है, जहां हर साल बदरा जमकर बरसते हैं। इस जिले को यूपी का चेरापूंजी भी कहा जाता है। कौन-सा है यह जिला, जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
उत्तर प्रदेश का परिचय
उत्तर प्रदेश आज जिस जगह पर है, वहां कभी पांचाल और कौसल साम्राज्य हुआ करता था। समय के साथ यहां शर्की पहुंचे, तो उन्होंने यहां जौनपुर बसाया। कुछ समय बाद यहां मुगलों का राज हुआ, तो उन्होंने यहां अवध सूबा बसाया, लेकिन इसकी कमान नवाबों के हाथों में रही, जिनका अधिक वर्चस्व अवध सूबे में देखा जा सकता था।
भारत में ब्रिटिश राज हुआ, तो उत्तर-पश्चिम प्रांत का गठन किया गया। कुछ समय बाद नवाबों को दरकिनार कर उत्तर प्रश्चिम प्रांत को अवध सूबे में मिला दिया गया, जिसके बाद संयुक्त प्रांत बना। देश आजाद हुआ, तो 24 जनवरी, 1950 को राज्य का नाम उत्तर प्रदेश हो गया।
उत्तर प्रदेश में कुल कितने जिले हैं
उत्तर प्रदेश में कुल 75 जिले हैं, जो कि 18 मंडलों में आते हैं। ये मंडल कुल चार संभागों का हिस्सा हैं, जिनमें पूर्वांचल, मध्यांचल, पश्चिमांचल और बुंदेलखंड शामिल है। प्रदेश में कुल 17 नगर निगम, 28 विकास प्राधिकरण, 75 नगर पंचायत, 5 विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण और 58 हजार से अधिक ग्राम पंचायत मौजूद हैं।
कौन-सा जिला कहलाता है चेरापूंजी
अब सवाल है कि यूपी का कौन-सा जिला चेरापूंजी कहलाता है। आपको बता दें कि यूपी का गोरखपुर जिला चेरापूंजी के नाम से भी जाना जाता है।
क्यों कहा जाता है चेरापूंजी
यूपी का गोरखुर जिला पूरे प्रदेश में सबसे अधिक बारिश वाला जिला है। यहां औसतन 180 सेंटीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की जाती है। ऐसे में यह यूपी का का सबसे अधिक बारिश वाला जिला है।
क्या है चेरापूंजी से संबंध
भारत में मॉसिनराम के बाद चेरापूंजी ऐसी जगह है, जहां सबसे अधिक बारिश दर्ज की जाती है। मेघालय की गोद में बसे इस शहर में वार्षिक औसतन तौर पर 11000 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जाती है। अत्याधिक बारिश होने की वजह से यह विश्व प्रसिद्ध जगह है। यही वजह है कि यूपी में गोरखपुर जिले को यूपी का चेरापूंजी भी कहा जाता है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation