अगर आप सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं तो इस समय भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में 23000+ रिक्तियां आपके आवेदन का इन्तजार कर रही है. जी हाँ, किसी एक राज्य में इतने व्यापक पैमाने पर सरकारी नौकरियों का निकलना एक ऐसा अवसर है जिसके लिए नहीं आवेदन कर आप एक बड़े अवसर से वंचित हो सकते हैं.
कहने की आवश्यकता नहीं कि दक्षिण के राज्यों में तमिलनाडु हमेशा से नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए सॉफ्ट टारगेट राज्य रहा है और इसने हमेशा से युवाओं के लिए बेशुमार अवसरों को प्रदान किया है. 23000+ रिक्तियों का यह अवसर आपके लिए शानदार मौका है जिसमे माध्यम से आप तमिलनाडु नौकरी करने के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं.
जहाँ तक शैक्षिक योग्यता का सवाल है, इन रिक्तियों में 10 वीं/12 वीं /स्नातक पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. सबसे बड़ा मौका तमिलनाडु पुलिस में निकली है जहाँ 15,705 कांस्टेबल, फायरमैन पदों के लिए आप आवेदन कर सकते है. इन पदों के लिए 10 वीं/12 वीं /स्नातक पास युवा आवेदन कर सकते है.
आईसीएफ, भारतीय रेल, चेन्नई मेट्रो वाटर में असिस्टेंट इंजीनियर, तकनीशियन, इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी, आईसीएमआर-एनआईआरटी चेन्नई सहित अन्य संगठनों ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये है और आप इनके लिए आवेदन कर अपने लिए सरकारी नौकरी के सपने को पूरा कर सकते हैं.
आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास दो विकल्प उपलब्ध है- या तो ऑनलाइन या ऑफलाइन. ऑनलाइन आवेदन लिए अभ्यर्थी आधिकारिक साइट पर जाकर निर्धारित आवेदन शुल्क के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की स्कैन प्रतियां का उपयोग कर आवेदन कर सकते हैं.
ऑफलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के लिए उम्मीदवार अपने आवेदन को पोस्ट (पंजीकृत / स्पीड) के माध्यम से या कूरियर के माध्यम से संबंधित विभाग को भेज सकते हैं.
रिक्तियों का विवरण नीचे दिए गए लिंक से पाया जा सकता है:
स्नातक TSPSC में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (टीजीटी) के 4362 पदों के लिए करें आवेदन
तमिलनाडु पुलिस में 15,705 कांस्टेबल, फायरमैन पदों की वेकेंसी,10 वीं/12 वीं /स्नातक के लिए मौका
तमिलनाडु में निकली औक्सिलिअरी नर्स मिडवाइफ के 2804 पदों पर वेकेंसी, करें आवेदन
चेन्नई मेट्रो वाटर में असिस्टेंट इंजीनियर समेत 477 पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
भाविनि में तकनीशियन के 70 पदों के लिए 10 फरवरी तक bhavini.nic.in पर करें आवेदन
आईसीएफ भारतीय रेल चेन्नई में निकली क्लर्क सहित अन्य 10 पदों के लिए वेकेंसी
आईसीएफ, भारतीय रेल में निकली 02 ग्रुप सी पदों पर वेकेंसी, करें आवेदन icf.indianrailways.gov.in
IFGTB में तकनीकी सहायक व अन्य 38 पदों के लिए 10 फरवरी तक करें आवेदन
सीएमडब्ल्यूएसएसबी में कनिष्ठ सहायक व अन्य 209 पदों के लिए करें आवेदन
TNPSC में छात्रावास अधीक्षक एवं शारीरिक प्रशिक्षण अधिकारी के 27 पदों हेतु 7 मार्च तक करें आवेदन
भारतीदासन यूनिवर्सिटी में प्रोजेक्ट फेलो एवं अन्य 12 पदों के लिए निकली वेकेंसी
इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट सहित अन्य 31 पदों के लिए करें आवेदन
प्रधान जिला न्यायालय, कोयंबटूर में कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य पदों की वेकेंसी
NIT, तिरुचिरापल्ली में सीनियर टेक्नीशियन एवं अन्य पदों की वेकेंसी
CECRI में परियोजना सहायक के 3 पदों के लिए cecri.res.in पर 13 फरवरी तक करें आवेदन
आईसीएमआर-एनआईआरटी चेन्नई में साइंटिस्ट 'बी' 'सी' और 'डी' पदों के लिए वेकेंसी
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) में निकली 04 डेटा इंट्री ऑपरेटर पदों के लिए वेकेंसी
TNHWCSL में सहायक विक्रेता/ महिला विक्रेता के 15 पदों के लिए निकली वेकेंसी
NIEPMD ने सहायक प्रोफेसर समेत 4 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
NIEPMD ने सहायक प्रोफेसर समेत 4 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
V.O. चिदंबरनार पोर्ट ट्रस्ट में उप मुख्य सतर्कता अधिकारी के पद के लिए करें आवेदन
टीएएनयूवीएएस में एसआरएफ पद के लिए वेकेंसी, करें आवेदन tanuvas.ac.in
एनआईआरटी में वैज्ञानिक पदों के लिए, nirt.res.in पर करें आवेदन
यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग अरणी में प्रोजेक्ट एसोसिएट एवं अन्य पदों की वेकेंसी
सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन सिद्धा, चेन्नई में निकली 10 रिसर्च असिस्टेंट व अन्य पदों की वेकेंसी
वीओसी पोर्ट में ड्राइवर व अन्य 9 पदों के लिए vocport.gov.in पर करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation