अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय(एएमयू) ने टीचिंग/नॉन-टीचिंग के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत 27 अक्टूबर 2016 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 27 अक्टूबर 2016
पदों का विवरण:
प्रोफेसर कॉमर्स, वाणिज्य विभाग -01 पद
एसोसिएट प्रोफेसर, सांख्यिकी एवं ऑपरेशन अनुसंधान विभाग -02 पद
एसोसिएट प्रोफेसर, समाजशास्त्र, महिला कॉलेज- 01 पद
एसोसिएट प्रोफेसर सांख्यिकी, महिला कॉलेज- 01 पद
एसोसिएट प्रोफेसर गणित, महिला कॉलेज- 01 पद
सहायक प्रोफेसर, सांख्यिकी और ऑपरेशन रिसर्च विभाग- 03 पद
सहायक प्रोफेसर, सांख्यिकी और ऑपरेशन रिसर्च विभाग -01 पद
सहायक प्रोफेसर, अरबी विभाग – 01 पद
सहायक प्रोफेसर- भूगोल, भूगोल विभाग (बारहवीं योजना) - 04 पद
सहायक प्रोफेसर(अंग्रेजी), महिला कॉलेज- 01 पद
सहायक प्रोफेसर(वन्य जीवन), वन्य जीवन विज्ञान विभाग (बारहवीं योजना) -02 पद
सहायक प्रोफेसर(कृषि सूक्ष्म जीव विज्ञान), सूक्ष्म जीव विज्ञान कृषि (बारहवीं योजना) विभाग -01 पद
सहायक प्रोफेसर(दूरस्थ शिक्षा केंद्र में) -01 पद
प्रधान, महिला पॉलिटेक्निक- 01 पद
प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी, जेडएच इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी कॉलेज -01 पद
सहायक प्रोफेसर(कंप्यूटर इंजीनियरिंग), पॉलिटेक्निक (बारहवीं योजना)- 01 पद
प्रोफेसर(सर्जरी), सर्जरी विभाग -01 पद
प्रोफेसर, एनेस्थिसियोलॉजी विभाग -01 पद
प्रोफेसर(फोरेंसिक मेडिसिन), फोरेंसिक मेडिसिन विभाग -01 पद
एसोसिएट प्रोफेसर(फिजियोलॉजी), फिजियोलॉजी विभाग -01 पद
एसोसिएट प्रोफेसर(सर्जरी), सर्जरी विभाग -02 पद
एसोसिएट प्रोफेसर(पैथोलॉजी), पैथोलॉजी विभाग- 01 पद
एसोसिएट प्रोफेसर, नेत्र विज्ञान विभाग- 02 पद
एसोसिएट प्रोफेसर(एनेस्थीसिया), एनेस्थिसियोलॉजी विभाग- 01 पद
एसोसिएट प्रोफेसर(न्यूरोलोजी), बाल चिकित्सा विभाग -01 पद
सहायक प्रोफेसर(त्वचा विज्ञान), त्वचा विज्ञान विभाग -01 पद
सहायक प्रोफेसर(बाल चिकित्सा), बाल चिकित्सा विभाग -01 पद
सहायक प्रोफेसर(पैथोलॉजी), पैथोलॉजी विभाग -01 पद
सहायक प्रोफेसर(न्यूरो सर्जरी), न्यूरो सर्जरी विभाग -02 पद
सहायक प्रोफेसर(हड्डी रोग सर्जरी), हड्डी रोग सर्जरी विभाग -01 पद
सहायक प्रोफेसर(प्रोस्थोडोन्टिक्स), प्रोस्थोडोन्टिक्स विभाग -01 पद
पीजीटी (गणित), अनुसूचित जनजाति स्कूल -01 पद
पीजीटी (अंग्रेजी), अनुसूचित जनजाति स्कूल -01 पद
पीजीटी (भूगोल), अनुसूचित जनजाति स्कूल -01 पद
पीजीटी (संस्कृत), एएमयू गर्ल्स स्कूल -01 पद
पीजीटी (उर्दू), एएमयू गर्ल्स स्कूल - 01 पद
टीजीटी (अरबी) एएमयू एबीके हाई स्कूल -01 पद
टीजीटी (रसायन विज्ञान), अनुसूचित जनजाति स्कूल -01 पद
टीजीटी (अंग्रेजी), एएमयू एबीके हाई स्कूल -02 पद
टीजीटी (हिंदी), एएमयू सिटी स्कूल-01 पद
टीजीटी (गृह विज्ञान), एएमयू एबीके हाई स्कूल -01 पद
टीजीटी (गणित), एएमयू एबीके हाई स्कूल -03 पद
टीजीटी (गणित), एएमयू गर्ल्स स्कूली- 01 पद
टीजीटी (गणित), अनुसूचित जनजाति स्कूल -01 पद
टीजीटी (फारसी), एएमयू एबीके हाई स्कूल- 01 पद
टीजीटी (सामाजिक अध्ययन), एएमयू एबीके हाई स्कूल- 01 पद
टीजीटी (कम्प्यूटर), एएमयू एबीके हाई स्कूल -02 पद
टीजीटी (पीएचई), एएमयू गर्ल्स स्कूली 01 पद
टीजीटी (पीएचई), अनुसूचित जनजाति स्कूल -01 पद
टीजीटी (कृषि), एएमयू सिटी स्कूल -01 पोस्ट
सहायक वित्त अधिकारी, वित्त एवं लेखा विभाग - 01 पद
विश्वविद्यालय स्वास्थ्य अधिकारी -01 पद
सीनियर टेक्नीकल असिस्टेंट, मौलाना आजाद लाइब्रेरी -01 पद
प्रभारी यूनानी औषधालय -01 पद
रिसेप्शनिस्ट, विश्वविद्यालय गेस्ट हाउस -01 पद
इलेक्ट्रीशियन, बिजली विभाग (काम और रखरखाव) -01 पद
इस सम्बन्ध में अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
पद के अनुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार है- प्रोफेसर कॉमर्स, कॉमर्स विभाग के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास सम्बंधुत विषय में पीएचडी की डिग्री होना आवश्यक है. साथ ही साथ उम्मीदवार ने शोध का कम से कम 10 पुस्तक छपवाया हो.
अन्य पदों से सम्बंधित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकरी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा:
पीजीटी- 40 वर्ष
टीजीटी- 35 वर्ष
टीजीटी(कंप्यूटर), एएमयू एबीके स्कूल- 35 वर्ष
टीजीटी(पीएचई), एएमयू गर्ल्स स्कूल, टीजीटी(पीएचई), एसटीएस स्कूल- 35 वर्ष
टीजीटी(एग्रीकल्चर), एएमयू सिटी स्कूल- 35 वर्ष
सिक्यूरिटी ऑफिसर- न्यूनतम 35 वर्ष एवं अधिकतम 50 वर्ष
सिक्यूरिटी इंस्पेक्टर- न्यूनतम 30 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष
आवेदन शुल्क:
300 रुपया
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत 27 अक्टूबर 2016 तक या इससे पहले अपना आवेदन पत्र इस पते पर भेज दें- डिप्टी रजिस्ट्रार (चयन समिति), अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़ - 202 002.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation