भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) भर्ती 2021: भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) ने स्पोर्टस पर्सन के 07 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2021 है.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 07 जुलाई 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 26 जुलाई 2021 1600 बजे।
भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) स्पोर्टस का रिक्ति विवरण:
डिसिप्लिन का नाम | पदों की संख्या |
क्रिकेट (पुरुष) | 04 पद |
बॉल-बैडमिंटन (पुरुष) | 03 पद |
कुल | 07 पद |
स्पोर्ट्स पर्सन जॉब्स के लिए पात्रता मानदंड:
वेज ग्रुप (WG) | योग्यता |
वेज ग्रुप (WG)- 2 | टेक्निकल: ITI के साथ राज्य/केंद्र से मान्यता प्राप्त नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट या समकक्ष. नॉन-टेक्निकल: SSC, टाइप राइटिंग (30 शब्द प्रति मिनट) ऑफिस एप्लीकेशन में 6 माह का कंप्यूटर कोर्स. |
वेज ग्रुप (WG)- 4 | टेक्निकल: 03 वर्षीय डिप्लोमा या राज्य/केंद्र से मान्यता प्राप्त समकक्ष कोर्स या BCA/B.Sc. (कंप्यूटर)/B.Sc (केमिस्ट्री)/B.Sc. (MPC) – 03 वर्षीय कोर्स या B.E./B.Tech/B.Sc. (इंजीनियरिंग) पर भी विचार किया जाएगा. नॉन-टेक्निकल: कॉमर्स/बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (फाइनेंस/HR/सोशल वेलफेयर /PM & IT/पर्सनल मैनेजमेंटt/सोशल साइंस) में डिग्री के साथ न्यूनतम 6 माह का ऑफिस एप्लीकेशन में कंप्यूटर कोर्स. |
आयु सीमा:24 जून 2021 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 30 वर्ष.
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2021 है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation