बिहार बोर्ड कक्षा 12 - भौतिक विज्ञान विषय का नवीनतम सिलेबस

Jun 8, 2018, 14:53 IST

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के भौतिक विज्ञान विषय का सिलेबस यहाँ पर उपलब्ध है. यह सिलेबस अकादमिक सत्र 2018 - 2019 के लिए मान्य है और वर्ष 2019 में बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित कराई जाने वाली कक्षा 12 (Class 12 or Intermediate) की बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ज़्यादा महत्वपूर्ण है.

Bihar Board class 12 Physics Syllabus
Bihar Board class 12 Physics Syllabus

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के भौतिक विज्ञान विषय का सिलेबस यहाँ पर उपलब्ध है. यह सिलेबस अकादमिक सत्र 2018 - 2019 के लिए मान्य है और वर्ष 2019 में बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित कराई जाने वाली कक्षा 12 (Class 12 or Intermediate) की बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ज़्यादा महत्वपूर्ण है.

बिहार बोर्ड के सिलेबस और NCERT के सिलेबस में बहुत समानताएं हैं. बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के भौतिक विज्ञान विषय के कई टॉपिक्स और NCERT किताबों के टॉपिक्स से मेल खाते हैं.

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के भौतिक विज्ञान विषय के सिलेबस में दिए गए ज्यादातर टॉपिक्स सिर्फ बोर्ड एग्जाम के लिए ही नहीं बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी बहुत ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के पैटर्न की अगर बात करें तो एग्ज़ाम के लिए मिलने वाले प्रश्न पत्र में 50% अंको के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Questions) और 50% अंको के लिए गैर वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Non-Objective Questions) पूछे जाते हैं. और ज़्यादा जानकारी आप विभिन्न विषयों के एग्जाम पैटर्न से हासिल कर सकते हैं.

यहाँ पर हमने आपको बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के भौतिक विज्ञान विषय के सिलेबस में दिए गए सभी चैप्टर्स और उनमे दिए गए टॉपिक्स यहाँ उपलब्ध कराएं हैं

बिहार बोर्ड: कक्षा 12वीं - भौतिक विज्ञान सिलेबस (2018 – 2019)

इकाइयों के नाम (Name of Units):

इकाई 1. स्थिर विद्युतकी (Electrostatics)

  • वैद्युत आवेश
  • चालक तथा विद्युतरोधी
  • प्रेरण द्वारा आवेशन
  • वैद्युत आवेश के मूल गुण
  • कूलॉम नियम
  • बहुल आवेशों के बीच बल
  • विद्युत क्षेत्र
  • विद्युत क्षेत्र रेखाएँ
  • वैद्युत फ्लक्स
  • वैद्युत द्विध्रुव
  • एकसमान बाह्य क्षेत्र में द्विध्रुव
  • संतत आवेश वितरण
  • गाउस नियम 
  • गाउस नियम के अनुप्रयोग
  • स्थिरवैद्युत विभव
  • बिंदु आवेश के कारण विभव
  • वैद्युत द्विध्रुव के कारण विभव
  • आवेशों के निकाय के कारण विभव
  • समविभव पृष्ठ
  • आवेशों के निकाय की स्थितिज ऊर्जा
  • बाह्य क्षेत्र में स्थितिज ऊर्जा
  • चालक-स्थिर वैद्युतिकी
  • परावैद्युत तथा ध्रुवण
  • संधारित्र तथा धारिता
  • समांतर पट्टिका संधारित्र
  • धारिता पर परावैद्मत का प्रभाव
  • संधारित्रों का संयोजन
  • संधारित्र में संचित ऊर्जा
  • वान-डे ग्राफ जनित्र

अध्याय 2 विद्युत धारा

  • विद्युत धारा
  • चालक में विद्युत धारा
  • ओम का नियम
  • इलेक्ट्रान का अपवाह एवं प्रतिरोधकता का उद्गम
  • ओम के नियम की सीमाएँ
  • विभिन्न पदार्थों की प्रतिरोधकता
  • प्रतिरोधकता की ताप पर निर्भरता
  • विद्युत ऊर्जा, शक्ति
  • प्रतिरोधकों का संयोजन-श्रेणी संयोजन तथा पार्श्व संयोजन
  • सेल, विद्युत वाहक बल (emf), आंतरिक प्रतिरोध
  • श्रेणी तथा पाश्र्वक्रम में सेल
  • किरखोफ के नियम
  • व्हीटस्टोन सेतु
  • मीटर सेतु
  • पोटेंशियोमीटर (विभवमापी)

 

इकाई 3. धारा का चुम्बकीय प्रभाव तथा चुम्बकत्व (Magnetic Effect of Current & Magnetism)

  • चुंबकीय बल
  • चुंबकीय क्षेत्र में गति
  • संयुक्त विद्युत तथा चुंबकीय क्षेत्रों में गति
  • विद्युत धारा अवयव के कारण चुंबकीय क्षेत्र, बायो-सावर्ट नियम
  • विद्युत धारावाही वृत्ताकार पाश के अक्ष पर चुंबकीय क्षेत्र
  • ऐम्पियर का परिपथीय नियम
  • परिनालिका तथा टोरॉइड
  • दो समांतर विद्युत धाराओं के बीच बल–ऐम्पियर
  • विद्युत धारा पाश पर बल आघूर्ण, चुंबकीय द्विध्रुव
  • चल कुंडली गैल्वेनोमीटर
  • छड़ चुंबक
  • चुंबकत्व एवं गाउस नियम
  • भू-चुंबकत्व
  • चुंबकीकरण एवं चुंबकीय तीव्रता
  • पदार्थों के चुंबकीय गुण
  • स्थायी चुंबक एवं विद्युत चुंबक

इकाई 4. वैद्युत चुम्बकीय प्रेरण तथा प्रयवर्ती धारा  (Electromagnetic Induction & Alternating Current)

  • फैराडे एवं हेनरी के प्रयोग
  • चुंबकीय फ्लक्स
  • फैराडे का प्रेरण का नियम
  • लेंज का नियम तथा ऊर्जा संरक्षण
  • गतिक विद्युत वाहक बल
  • ऊर्जा दृष्टि: एक परिमाणात्मक अध्ययन
  • भंवर धाराएँ
  • प्रेरकत्व
  • प्रत्यावर्ती धारा जनित्र

 

जानें कितने घंटे पढ़ना है ज़रूरी अगर क्लियर करना है IIT JEE?

अध्याय 7 प्रत्यावर्ती धारा

  • प्रतिरोधक पर प्रयुक्त AC वोल्टता  
  • AC धारा एवं वोल्टता का घूर्णी सदिश द्वारा निरूपण-कलासमंजक (फेजर्स)
  • प्रेरक पर प्रयुक्त AC वोल्टता
  • संधारित्र पर प्रयुक्त ac वोल्टता  
  • श्रेणीबद्ध LCR परिपथ पर प्रयुक्त ac वोल्टता
  • AC परिपथों में शक्ति: शक्ति गुणांक
  • LC दोलन
  • ट्रांसफॉर्मर

 इकाई 5. वैद्युत चुम्बकीय तरंगे (Electromagnetic Waves)

  • विस्थापन धारा
  • वैद्युतचुंबकीय तरंगें
  • वैद्युतचुंबकीय स्पेक्ट्रम

इकाई 6. प्रकाशिकी (Optics)

  • गोलीय दर्पणों द्वारा प्रकाश का परावर्तन
  • अपवर्तन
  • पूर्ण आंतरिक परावर्तन
  • गोलीय पृष्ठों तथा लेंसों द्वारा अपवर्तन
  • प्रिज्म में अपवर्तन
  • प्रिज्म द्वारा परिक्षेपण
  • सूर्य के प्रकाश के कारण कुछ प्राकृतिक परिघटनाएँ
  • प्रकाशिक यंत्र
  • हाइगेंस का सिद्धांत
  • हाइगेंस सिद्धांत का उपयोग करते हुए समतल तरंगों का अपवर्तन तथा परावर्तन
  • तरंगों का कला-संबद्ध तथा कला-असंबद्ध योग
  • प्रकाश तरंगों का व्यतिकरण तथा यंग का प्रयोग
  • विवर्तन
  • ध्रुवण

इकाई 7. द्रव्य और द्वैत प्रकृति (Dual Nature of Matter & Radiation)

  • 11.1 भूमिका
  • 11.2 इलेक्ट्रॉन उत्सर्जन
  • 11.3 प्रकाश-विद्युत प्रभाव
  • 11.4 प्रकाश-विद्युत प्रभाव का प्रायोगिक अध्ययन
  • 11.5 प्रकाश-विद्युत प्रभाव तथा प्रकाश का तरंग सिद्धांत
  • 11.6 आइंस्टाइन का प्रकाश-विद्युत समीकरण: विकिरण का ऊर्जा क्वांटम
  • 11.7 प्रकाश की कणीय प्रकृति: फ़ोटॉन
  • 11.8 द्रव्य की तरंग प्रकृति
  • 11.9 डेविसन तथा जर्मर प्रयोग

इकाई 8. परमाणु तथा नाभिक (Atoms & Nuclei)

  • 12.1 भूमिका
  • 12.2 एल्फा कण प्रकीर्णन तथा परमाणु का रदरफोर्ड नाभिकीय मॉडल
  • 12.3 परमाण्वीय स्पेक्ट्रम
  • 12.4 हाइड्रोजन परमाणु का बोर का मॉडल
  • 12.5 हाइड्रोजन परमाणु का लाइन स्पेक्ट्रम
  • 12.6 बोर के क्वांटमीकरण के द्वितीय अभिगृहीत का दे ब्रॉग्ली द्वारा स्पष्टीकरण
  • 13.1 भूमिका
  • 13.2 परमाणु द्रव्यमान एवं नाभिक की संरचना
  • 13.3 नाभिक का साइज़
  • 13.4 द्रव्यमान-ऊर्जा तथा नाभिकीय बंधन-ऊर्जा
  • 13.5 नाभिकीय बल
  • 13.6 रेडियोऐक्टिवता
  • 13.7 नाभिकीय ऊर्जा

इकाई 9. इलेक्ट्रॉनिक युक्तियाँ (Electronic devices)

  • अर्धचालक इलेक्ट्रॉनिकी- पदार्थ, युक्तियाँ तथा सरल परिपथ
  • भूमिका
  • धातुओं, चालकों तथा अर्धचालकों का वर्गीकरण
  • नैज अर्धचालक 14.4 अपद्रव्यी अर्धचालक
  • p-n संधि
  • अर्धचालक डायोड
  • संधि डायोड का दिष्टकारी के रूप में अनुप्रयोग
  • विशिष्ट प्रयोजन p-n संधि डायोड
  • संधि ट्रांजिस्टर
  • अंकक इलेक्ट्रॉनिकी तथा तर्क (लॉजिक) गेट
  • एकीकृत परिपथ

इकाई 10. संचार व्यवस्था (Communication System)

  • संचार व्यवस्था के अवयव
  • इलेक्ट्रॉनिक संचार व्यवस्थाओं में उपयोग होने वाली मूल शब्दावली
  • सिग्नलों की बैंड-चौड़ाई
  • प्रेषण माध्यम की बैंड-चौड़ाई
  • वैद्युतचुंबकीय तरंगों का संचरण
  • माडुलन तथा इसकी आवश्यकता
  • आयाम माडुलन
  • आयाम माडुलित तरंग को उत्पन्न करना
  • आयाम माडुलित तरंग का संसूचन

कितने अंक के प्रश्न किस इकाई से पूछे जाएंगे

इकाई का नाम (व अंक)

वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Questions)

गैर वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Non-Objective Questions)

नाम

अंक

अंक

अंक

स्थिर विद्युतकी

08

02

05

धारा विद्युत

07

02

 

धारा का चुम्बकीय प्रभाव तथा चुम्बकत्व

08

02

05

वैद्युत चुम्बकीय प्रेरण तथा प्रयवर्ती धारा

08

02

 

वैद्युत चुम्बकीय तरंगे

03

02

 

प्रकाशिकी

14

02

05

द्रव्य और द्वैत प्रकृति

04

02

 

परमाणु तथा नाभिक

06

02

 

इलेक्ट्रॉनिक युक्तियाँ

07

02

 

संचार व्यवस्था

05

02

 

प्रश्न पत्र का खाका (Blueprint of Questions Paper)

o संo

प्रश्नों के प्रकार

आवंटित प्रश्नों की संख्या

महत्तम प्रश्नों की संख्या जिसका उत्तर दिया जाना है

आवंटित अंक

1

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

35

35 (1 अंक प्रति प्रश्न)

35

2

लघु उत्तरीय प्रश्न

15

10 (2 अंक प्रति प्रश्न)

20

3

दीर्ध उत्तरीय प्रश्न

03

03 (5 अंक प्रति प्रश्न)

15

Mayank Uttam is an Education Industry Professional with 8+ years of experience in teaching and online media. He is a B.Tech in Computer Science and has previously worked with organizations like Arihant Publications, Extramarks Education and many coaching centres. He is skilled in developing educational content like study materials, ebooks, multimedia assessment, and explainer videos. At jagranjosh.com, he creates content for School students as well as government exam aspirants. He can be reached at mayank.uttam@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News