आज हम इस लेख में विद्यार्थियों द्वारा की जाने वाले कुछ ऐसे ही गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर अगर छात्र काबू कर लें तो उनका सिलेक्शन होना आसान हो जाएगा. विद्यार्थियों ने पूरे वर्ष परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी तो बहुत अच्छे से करते हैं किंतु JEE Main की परीक्षा लिखते समय कुछ ऐसे गलतियाँ कर देते हैं जिनसे परीक्षा में उनके मार्क्स नहीं आ पाते.
आज हम इस लेख में विद्यार्थियों द्वारा की जाने वाले कुछ ऐसे ही गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि निम्नलिखित हैं.
1. पूरा प्रश्न पत्र नहीं पढ़ना:
जैसे ही विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र मिलता है वो पहले प्रश्न से पेपर को हल करना शुरू कर देते हैं. कभी-कभी पेपर में दिया गया पहला प्रश्न Breaker प्रश्न होता है जो देखने में तो आसान लगता हैं किंतु जब विद्यार्थी उसे हल करने बैठते है तो उनका अधिक समय बर्बाद हो जाता है.

इसलिए छात्रों को पूरा प्रश्न पत्र पढ़ कर ऐसे प्रश्नों को पहचान कर उन प्रश्नों को अंतिम में समय मिलने पर हल करना चाहिए या फिर छोड़ देना चाहिए |
2. पूरा प्रश्न पत्र हल करने की कोशिश करना:
कभी-कभी कुछ विद्यार्थी सोचते हैं कि अगर JEE Main की परीक्षा में अधिक प्रश्नों को हल करेंगे तो परीक्षा में उनकी अच्छी रैंक आएगी, किंतु वो ज़्यादा प्रश्नों को हल करने के चक्कर में Accuracy को भूल जाते हैं. जिससे JEE Main की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग के कारण उनके मार्क्स कम हो जाते हैं.
इसलिए विद्यार्थियों को अधिक प्रश्न करने की अपेक्षा Accuracy पर ध्यान देना चाहिए और जो भी प्रश्न अटेम्पट करें उसको 100 प्रतिशत हल करना चाहिए.
3. एक ही प्रश्न पर ज़्यादा बर्बाद कर देना:
JEE Main 2020 के एग्जाम पैटर्न पर अगर आप ध्यानस से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि विद्यार्थियों के पास 1 प्रश्न को हल करने के लिए 2 मिनट का समय होता है. कभी-कभी विद्यार्थी 1 प्रश्न को हल करने में अधिक समय बर्बाद कर देते हैं. जिससे शेष प्रश्नों को हल करने में उनके पास कम समय बचता है.
इसलिए विद्यार्थियों को कभी भी 1 प्रश्न को हल करने में अधिक समय नहीं बर्बाद करना चाहिए. अगर विद्यार्थी किसी 1 प्रश्न को अटक जाते हैं तो उनको उस प्रश्न को छोड़ कर अगले प्रश्न को हल करना चाहिए.
4. Rough work साफ नहीं करना:
कभी-कभी विद्यार्थी JEE Main की परीक्षा में Rough work को साफ़ तरीके से नहीं करते जिससे अंतिम में उन्हें ही अपना काम समझ नहीं आता और उन्हें फिर से उस प्रश्न को हल करना पड़ता है. विद्यार्थियों को हमेशा अपने Rough work को साफ़ तरीके से करना चाहिए.
5. प्रश्न को आसान समझ लेना:
JEE Main की परीक्षा में कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जिनको विद्यार्थी आसानी से कर लेते हैं. विद्यार्थियों को लगता है कि प्रश्न तो बड़ा ही आसान था किंतु वास्तव में ऐसा नहीं होता. अगर विद्यार्थियों को किसी भी प्रश्न का उत्तर आसानी से मिल जाए तो उन्हें उस प्रश्न को फिर से चेक कर लेना चाहिए कि कहीं वह प्रश्न ट्रिकी तो नहीं है.
ये थी कुछ महत्वपूर्ण बातें जिनका ध्यान विद्यार्थियों को परीक्षा देते समय ज़रूर रखना चाहिए। इनके अलावा आप परीक्षा की तैयारी के लिए अन्य महत्वपूर्ण लेख भी जागरण जोश पर पढ़ सकते हैं।