Delhi Nursery School 1st Merit List 2025: शिक्षा निर्देशालय दिल्ली आज 17 जनवरी को नर्सरी एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट जारी करेगा. लिस्ट में उन सभी बच्चों के नाम होंगे जिन्हें दिल्ली के स्कूलों में एडमिशन मिलने वाला है. नर्सरी स्कूल एडमिशन की प्रक्रिया मेरिट लिस्ट जारी होने के साथ ही शुरू हो जायेगी. जिन अभिभावकों ने अपने बच्चों को 2025-26 शैक्षणिक वर्ष के लिए नर्सरी, किंडरगार्टन (केजी) या कक्षा 1 में प्रवेश के लिए पंजीकृत किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in से मेरिट सूची डाउनलोड कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्कूल प्रतीक्षा सूची के साथ मेरिट सूची भी प्रदर्शित करेंगे।
Delhi Nursery School 1st Merit List 2025 Link
18 से 27 जनवरी 2025 तक पेरेंट्स और अभिभावक पहली सूची के लिए आवंटन संबंधी प्रश्नों का समाधान कर सकते हैं। यदि आवश्यक हुआ तो शिक्षा विभाग 3 फरवरी 2025 को दूसरी मेरिट सूची जारी करेगा।
दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025-26: पहली मेरिट लिस्ट के बाद महत्वपूर्ण कार्यक्रम
- अभिभावकों के प्रश्नों का समाधान (ईमेल, लिखित या मौखिक बातचीत के माध्यम से)- 18 से 27 जनवरी
- दूसरी मेरिट लिस्ट- 3 फरवरी
- दूसरी मेरिट लिस्ट के विरुद्ध प्रश्नों का समाधान- 5 से 11 फरवरी
- बाद की मेरिट लिस्ट (यदि कोई हो)- 26 फरवरी
- 14 मार्च को एडमिशन बंद हो जाएगा
- दिल्ली नर्सरी एडमिशन प्रक्रिया में लगभग 1,741 निजी स्कूल भाग ले रहे हैं।
दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025 : एड्रेस प्रूफ के लिए कौन से दस्तावेज़ मान्य हैं?
शिक्षा निदेशालय के अनुसार, ये कुछ दस्तावेज़ हैं जिन्हें नर्सरी, केजी और कक्षा 1 में प्रवेश के लिए पते के वैध प्रमाण के रूप में माना जाता है:
- माता-पिता (माता या पिता के नाम पर बच्चे का नाम) के नाम पर जारी राशन कार्ड या स्मार्ट कार्ड
- बच्चे या उसके माता-पिता का निवास प्रमाण पत्र
- माता-पिता में से किसी का वोटर कार्ड (ईपीआईसी)
- माता-पिता या बच्चे के नाम पर बिजली बिल/एमटीएनएल टेलीफोन बिल/पानी का बिल/पासपोर्ट
- माता-पिता में से किसी के नाम पर जारी आधार कार्ड/यूआईडी कार्ड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation