कक्षा 10वी तथा 12वी दोनों ही कक्षाओं के बोर्ड एग्जाम शुरू होने वाले हैं| छात्र चाहे UP Board , CBSE या अन्य किसी भी बोर्ड से हों सभी में एग्जाम को लेकर तनाव बना हुवा है| यदि आप भी एग्जाम में पास होने के कुछ खास टिप्स जानना चाहते हैं तो ज़रूर पढ़ें इस लेख को क्यूंकि आज हम आपको कुछ ऐसे ही खास टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप भी आसानी से बोर्ड एग्जाम में पास हो सकते हैं :
1. पेपर वेटेज :
यदि आपने अभी तक पूरा सिलेबस नहीं पढ़ा है और एग्जाम शुरू होने में बहुत ही कम समय बचा है| सव्भाविक है कि ऐसे में आपको सिलेबस पूरा करने या एग्जाम में पास होने की चिंता होगी| लेकिन तनाव या चिंता आपको पास नहीं करवाएगी...... इसके लिए आपकी खुद की एकाग्रता, सही रणनीति की आवश्यकता है|
तो सबसे पहले यह देखें की आपके सभी विषय के कौन-कौन से भाग हैं जिनसे ज्यादा वेटेज के प्रश्न एग्जाम में पूछे जाते हैं| एक-एक कर सभी विषय के महत्वपूर्ण भागों की सूचि तैयार करें जिनसे ज्यादा अंक के प्रश्न एग्जाम में पूछे जाते हैं तथा इन्हें पहले पढ़ना शुरू करें| यदि सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को पढ़ने के बाद समय मिले तभी दुसरे टॉपिक को पढ़ें| लेकिन उससे पहले यह सुनिश्चित कर लें की जो महत्वपूर्ण टॉपिक थे उसे आपने अच्छी तरह तैयार कर लिया है|
2.एकाग्रता :
यह एक ऐसा समय है जब आपको बहुत ही एकाग्रता की ज़रूरत है| एग्जाम शुरू होने में बहुत ही कम समय बचा हुवा है तो अभी के समय जो भी पढ़ें पूरी एकाग्रता के साथ पढ़ें| पढ़ते समय अन्य गतिविधियों से दूर रहें, यानि की जब भी पढ़ने बैठे इस बात का ख्याल रखें की पढ़ते समय जिस भी चीज़ की आवश्यकता है उसे साथ लेकर बैठे ताकि आपको बार-बार उठना ना पड़े, शांत जगह में पढ़ाई करें, पढ़ते समय मोबाइल फ़ोन बिलकुल साथ ना रखें|
यहाँ यह कहने का सीधा मतलब है कि आपको पढ़ते समय पूरा ध्यान जो भी विषय आप पढ़ रहें हैं उस पर ही होना चाहिए ताकि आप उस टॉपिक को अच्छी तरह समझ पाएं|
जानें कैसे बढ़ाएं अपनी एकाग्रता शक्ति को
3. नोट्स :
जब भी आप पढ़ने बैठे और जो भी टॉपिक आप पढ़ चुकें हैं उसे अच्छी तरह समझने के बाद उसका एक शोर्ट नोट्स ज़रूर बनाएं| आप जब भी शोर्ट नोट्स बनाएं इस बात का ख्याल रखें की वह नोट्स बस आपके बुक की नक़ल ना हो| यानि की पहले टॉपिक को अच्छी तरह समझ लें और फिर उसके महत्वपूर्ण पॉइंट्स के नोट्स तैयार करें| ताकि जब भी आप उससे जुड़े किसी टॉपिक को पढ़ना शुरू करें और किसी कारण आप पहले पढ़ा कुछ भूल रहें हैं तो आप आसानी से अपने नोट्स में उसे चेक कर सकते हैं| इससे आपका काफी समय भी बचेगा|
शोर्ट नोट्स बनाने के 5 बेस्ट तरीके
4. रिविज़न :
रिविज़न एग्जाम के समय बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है| यदि आप केवल अपना टॉपिक पूरा कर आगे ही बढ़ते रहें और रिविज़न बिलकुल ना करें तो एग्जाम के समय आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है| तो पुरे सप्ताह में आप अभी जो भी नयें और पुराने टॉपिक्स पढ़ रहें हैं उन सभी के लिए पूरा एक या दो दिन निकालें जिनमें अच्छी तरह पढ़े हुवे टॉपिक को आप सही तरीके से दोहरा पाएं|
रिविज़न के समय आपके बनाएं नोट्स आपके लिए काफी मददगर साबित होंगे तथा इस बात का खास ध्यान रखें की आपने जो भी पुरे सप्ताह पढ़ा है उसे आपको रिविज़न भी करना आवश्यक है| ऐसा करने से पढ़ी हुई चीज़ ज्यादा समय तक और अच्छी तरह याद रहती है|
पढ़ा हुआ याद रखने के 5 आसान तरीके
प्रैक्टिस:
प्रैक्टिस आपके टॉपिक के सभी दुविधा को क्लियर करती है| जितना आप प्रैक्टिस करेंगे उतना ही आपकी पढ़े हुवे टॉपिक पर अच्छी पकड़ होगी|
प्रैक्टिस के लिए आप पिछले 5 साल के प्रश्न पत्रों को ज़रूर प्रैक्टिस करें क्यूंकि एग्जाम में कई बार पुराने प्रश्न भी दोहराएँ जाते हैं जिससे आप उन प्रश्नों को आसानी से हल कर पाएंगे, साथ ही साथ आपको यह भी पता होगा की एग्जाम में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं|
UP Board कक्षा 10 विज्ञानं गत पांच वर्ष साल्व्ड प्रश्न पत्र
UP Board कक्षा 10 गणित गत पांच वर्ष साल्व्ड प्रश्न पत्र
UP Boardकक्षा 12 गणित गत पांच वर्ष साल्व्ड प्रश्न पत्र
UP Board कक्षा 12 भौतिक विज्ञानं गत पांच वर्ष साल्व्ड प्रश्न पत्र
प्रैक्टिस के समय एक निश्चित अन्तराल में प्रश्नों को हल करने की कोशिश करें ताकि एग्जाम के समय आपका टाइम मेनेजमेंट भी अच्छा हो|
निष्कर्ष : आज हमने आपको एग्जाम में पास होने के पांच सरल उपाए बताएं हैं जिनकी मदद से छात्र आसानी से बीना किसी तनाव एग्जाम में उत्तिर्ण हो सकते हैं| बस ज़रूरत है तो सही तरीके से इन टिप्स को अपने दिनचर्या में अपनाने की तथा सकारात्मक सोंच से आगे बढ़ने की|
शुभकामनाएं !!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation