IB ACIO 2020-21: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), गृह मंत्रालय (MHA), भारत सरकार ने IB में सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी, ग्रेड II / कार्यकारी / IACIO-II / Exe के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार आईबी एसीआईओ भर्ती 2020 के लिए 09 जनवरी 2021 से पहले MHA की आधिकारिक वेबसाइट - mha.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.
IB ACIO रिक्ति विवरण:
ACIO-II / Exe - 2000 पद
यूआर - 989
ईडब्ल्यूएस - 113
ओबीएस - 417
SC - 113
ST - 121
आईबी ACIO वेतन
लेवल 7 (रु। 44,900-1,42,400) में पे मैट्रिक्स और स्वीकार्य केन्द्रीय सरकारी भत्ते.
आईबी ACIO पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या समकक्ष.
वांछनीय योग्यता:
कंप्यूटर का ज्ञान
आयु सीमा:
18 से 27 वर्ष
IB ACIO पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
चयन निम्न आधार पर किया जाएगा:
- टीयर1 - लिखितपरीक्षा
- टीयर2 - वर्णनात्मकप्रकार की परीक्षा.
- टायर3 - इंटरव्यूराउंड
टियर- I, टियर- II और टियर / साक्षात्कार में संयुक्त प्रदर्शन, मेडिकल टेस्ट आधार पर किया जाएगा.
IB ACIO Notification Download PDF
IB ACIO भर्ती 2020-21 के लिए आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार निम्न चरणों का पालन करके 09 जनवरी 2021 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
1.STEP-I रजिस्ट्रेशन
2.STEP-II आवेदन पत्र अंतिम रो से भरें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation