देश के प्रमुख मीडिया संस्थानों में से एक, आईआईएमसी को हाल ही में गूगल न्यूज़ लैब विश्वविद्यालय नेटवर्क में जगह मिल गई है. आईआईएमसी पूरी दुनिया में भाग लेने वाले 46 संचार स्कूलों में से एक और देश के तीन संचार स्कूलों में से एक है.
आईआईएमसी द्वारा जारी एक प्रेस बयान में कहा गया कि भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) अपने समूह के उद्देश्य को पूरा करने के लिए गूगल न्यूज़ लैब नेटवर्क में शामिल हुआ है और यह उद्देश्य है - "डिजिटल मीडिया के इस युग में, गूगल न्यूज़ लैब आईआईएमसी के छात्रों को महत्वपूर्ण ऑनलाइन उपकरणों की जानकारी प्रदान करेगा जैसे कि गूगल सर्च, गूगल ट्रेंड्स, गूगल मैप्स और गूगल अर्थ".
निकोलस व्हिटेकर द्वारा जारी प्रेस बयान के अनुसार, "नेटवर्क गूगल उपकरण बुनियादी कारक, विश्वास और सत्यापन, डेटा पत्रकारिता, उन्नत खोज और गूगल ट्रेंड्स, मानचित्रण आदि के विषय में प्रोफेसरों और छात्रों को व्यक्तिगत प्रशिक्षण और ऑनलाइन प्रशिक्षण सामग्री और सहायता प्रदान करने के लिए बनाया गया है."
गूगल न्यूज़ लैब नेटवर्क में कुल 46 संचार स्कूल शामिल हैं जिनमें अमेरिका से 27 स्कूल, यूरोप से 12 और प्रत्येक देश हांगकांग, मेक्सिको और भारत से 3 स्कूल हैं.
भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के बारे में: भारतीय जन संचार संस्थान, जिसका संक्षेपण आईआईएमसी है, राष्ट्रीय ख्यति का एक मास मीडिया संस्थान है. यह सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संस्था है. संस्थान का मुख्यालय दिल्ली में है और आईजोल (मिजोरम), अमरावती (महाराष्ट्र), ढेंकनाल (ओडिशा), जम्मू (जम्मू-कश्मीर) और कोट्टयम (केरल) में पांच क्षेत्रीय केंद्र हैं.
आईआईएमसी में प्रिंट पत्रकारिता, फोटो पत्रकारिता, रेडियो पत्रकारिता, टेलीविजन पत्रकारिता, विकास संचार, संचार अनुसंधान, विज्ञापन और जनसंपर्क सहित कई विषय उपलब्ध हैं. यह स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी प्रदान करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation