भारतीय नौसेना ने अविवाहित पुरुष/महिला उम्मीदवारों से जून 2020 कोर्स में इंडियन नेवी एंट्रेंस टेस्ट (INET) के माध्यम से एजुकेशन, टेक्निकल एवं एजुकेशन ब्रांचेज में शॉर्ट सर्विस कमीशंड (SSC) ऑफिसर्स की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं.
योग्य उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट से 18 मई से 29 मई 2019 के बीच आवेदन कर सकते हैं. पायलट, आब्जर्वर, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्टोरेट कैडर/लॉजिस्टिक, एजुकेशन, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, टेक्निकल (इंजीनियरिंग एंड इलेक्ट्रिकल) के कुल 121 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 18 मई 2019
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 19 मई 2019
पदों का विवरण:
एसएससी नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्शन कैडर (एनएआईसी)- 8 पद
एसएससी एटीसी- 4 पद
एसएससी आब्जर्वर- 6 पद
एसएससी पायलट (एमआर)- 3 पद
एसएससी पायलट (एमआर के अलावे)- 5 पद
एसएससी लॉजिस्टिक- 14 पद
एसएससी एक्स (आईटी)- 15 पद
एसएससी इंजीनियरिंग ब्रांच [जनरल सर्विस) (जीएस)]- 24 पद
एसएससी इलेक्ट्रिकल ब्रांच [ जनरल सर्विस (जीएस)]- 24 पद
पीसी एजुकेशन- 18 पद
शैक्षणिक योग्यता:
एसएससी पायलट (एमआर के अलावे)- AICTE मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से कम से कम 60% अंकों के साथ बीई/बीटेक होना चाहिए.
पीसी एजुकेशन- प्रथम श्रेणी से एमएससी/बीई/बीटेक
शैक्षणिक योग्यता के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन इंडियन नेवी एंट्रेंस टेस्ट (INET) के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार इंडियन नेवी के ओफिसियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in से 29 मई 2019 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation