इंटीग्रल कोच फैक्ट्री रेलवे भर्ती 2019: 992 अप्रेंटिस पदों के लिए 10वीं पास को आवेदन का मौका

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (रेलवे मंत्रालय), चेन्नई ने अप्रेंटिस (कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मेकेनिस्ट, पेंटर, वेल्डर जैसे ट्रेड शामिल) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं.

Integral Coach Factory Railway Recruitment
Integral Coach Factory Railway Recruitment

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (रेलवे मंत्रालय), चेन्नई ने अप्रेंटिस (कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मेकेनिस्ट, पेंटर, वेल्डर जैसे ट्रेड शामिल) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं.  

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ने फ्रेशर एवं एक्स-आईटी उम्मीदवारों से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार 20 मई से 24 जून 2019 के बीच ICF के ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं.

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) अप्रेंटिस पदों हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना आवश्यक है.

महत्वपूर्ण तिथि:

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 24 जून 2019, शाम 5 बजे तक.

पदों का विवरण:

अप्रेंटिस- 992 पद

फ्रेशर-

कारपेंटर- 40 पद

इलेक्ट्रीशियन- 80 पद

फिटर- 120 पद

मेकेनिस्ट- 40 पद

पेंटर- 40 पद

वेल्डर- 160 पद

एक्स-आईटीआई

कारपेंटर- 40 पद

इलेक्ट्रीशियन- 120 पद

फिटर- 140 पद

मेकेनिस्ट- 40 पद

Career Counseling

पेंटर- 40 पद

वेल्डर- 130 पद

पासा- 2 पद

शैक्षणिक योग्यता:

फ्रेशर- साइंस एवं मैथ्स विषय के साथ 10वीं पास होना चाहिए.

एक्स-आईटीआई- साइंस एवं मैथ्स विषय के साथ 10वीं पास एवं नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NCVT).

आयु सीमा:

15 से 24 वर्ष

आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार ICF के ऑफिसियल वेबसाइट से 20 मई 2019 से 24 जून 2019 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ

आवेदन शुल्क:

जनरल/ओबीसी- 100 रुपया

एससी/एसटी/एक्स-सर्विसमैन/पीडब्ल्यूडी/महिला- कोई शुल्क.

 

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories