जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ने गेस्ट टीचर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 322 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 15 जुलाई 2019 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन भेजने की अंतिम तिथि: 15 जुलाई 2019
रिक्ति विवरण
कुल पदों की संख्या: 322
इंजीनियरिंग और टेक्नोलोजी फैकल्टी
असिस्टेंट प्रोफेसर -16
गेस्ट टीचर -38
एजुकेशन फैकल्टी
असिस्टेंट प्रोफेसर -8
गेस्ट टीचर -18
नेचुरल साइंस फैकल्टी
असिस्टेंट प्रोफेसर -11
गेस्ट टीचर -29
सोशल साइंस फैकल्टी
असिस्टेंट प्रोफेसर -09
गेस्ट टीचर -29
विभिन्न डिसिप्लिन में रिक्त पदों की संख्या की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट लिंक www.jmi.ac.in पर जाएं.
पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता:
इंजीनियरिंग और टेक्नोलोजी फैकल्टी
उम्मीदवारों के पास सम्बंधित ब्रांच में फर्स्ट क्लास के साथ बीई / बीटेक, बी.एस. एम.ई या इंटीग्रेटेड एम टेक होनी चाहिए.
एजुकेशन फैकल्टी
- उम्मीदवारों के पास 55% अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए (या समकक्ष डिग्री जहाँ पर ग्रेडिंग प्रणाली का पालन किया जाता है);
- कम से कम 55% अंकों के साथ एम एड (या समकक्ष डिग्री जहाँ पर ग्रेडिंग प्रणाली का पालन किया जाता है);
- अलग-अलग फैकल्टी के अनुसार पदों से सम्बंधित शैक्षिक योग्यता के विवरण की जानकारी के लिए अधिसूचना लिंक को देखें.
पारिश्रमिक
- असिस्टेंट प्रोफेसर: रुपया 64,500 प्रति माह (समेकित)
- अतिथि शिक्षक: रुपया 50,000 प्रति माह (अधिकतम)
- सैलरी से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
आधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ यहां डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक
आवेदन कैसे करें: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://jmi.ac.in से आवेदन पत्र डाउनलोड कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना विस्तृत आवेदन संबंधित डिपार्टमेंट / सेंटर को 15 जुलाई 2019 तक भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation