सीआरआईएस ने जूनियर इंजीनियर के रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ 08 फरवरी 2017 तक cris.org.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
ऑनलाइन आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि :08 फरवरी2017
एसबीआई में आवेदन-शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि :14 फरवरी2017
पदों का विवरण :
पदोंकी कुल संख्या :54
पद का नाम | रिक्त पद |
जूनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर (जेएसई) | 40 |
जूनियर नेटवर्क इंजीनियर (जेएनई) | 14 |
पात्रता-मानदंड :
पद का नाम | शैक्षिक योग्यता; आयु-सीमा |
जूनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर (जेएसई) | बीएससी (कंप्यूटर साइंस)/बीसीए/कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर इंजीनियरिंग या इन्फॉर्मेशनटेक्नोलॉजीइनेबल्डसर्विसेजएंडमैनेजमेंट में 3-वर्षीय डिप्लोमा/डीओईएसीसी की ए लेवल परीक्षा. 3-वर्षीय डिप्लोमा किसी राज्य/भारत सरकार के प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा निदेशालय द्वारा मान्यताप्राप्त होना चाहिए. कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर इंजीनियरिंग में 4-वर्षीय डिग्री या 3-वर्षीय एमसीए डिग्री धारक भी आवेदन कर सकते हैं. डिग्री यूजीसी/एआईयू/एआईसीटीई द्वारा मान्यताप्राप्त होनी चाहिए.दूरशिक्षा के माध्यम से प्राप्त डिग्रियाँ यूजीसी के दूर शिक्षा ब्यूरो द्वारा मान्यताप्राप्त होनी चाहिए.क्वालीफाइंग डिप्लोमा/डिग्री में न्यूनतम अंक 60% अंक (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडीअभ्यर्थियों के लिए 55%). आयु-सीमा :22 से 28 वर्ष. |
जूनियरनेटवर्कइंजीनियर (जेएनई) | इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन या संबंधित विषयों जैसे कि इंस्ट्रूमेंटेशन में डिप्लोमा. 3-वर्षीय डिप्लोमा किसी राज्य/भारत सरकार के प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा निदेशालय द्वारा मान्यताप्राप्त होना चाहिए. इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में 4-वर्षीय डिग्री या 3-वर्षीय एमसीए डिग्री धारक भी आवेदन कर सकते हैं. डिग्री यूजीसी/एआईयू/एआईसीटीई द्वारा मान्यताप्राप्त होनी चाहिए. दूरशिक्षा के माध्यम से प्राप्त डिग्रियाँ यूजीसी के दूरशिक्षा ब्यूरो द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चाहिए. क्वालीफाइंग डिप्लोमा/डिग्री में न्यूनतम अंक 60% अंक (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए 55%). आयु-सीमा :22 से 28 वर्ष. |
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 08 फरवरी 2017 तक cris.org.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation