रेल मंत्रालय के अंतर्गत एक सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (केआरसीएल) ने उप महाप्रबंधक (वित्त), सहायक लेखा अधिकारी, अनुभाग अधिकारी और लेखा सहायक के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए 07 दिसंबर 2016 को आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
वॉक-इन इंटरव्यूकी तिथि :07 दिसंबर 2016
पदों का विवरण :
पदों का नाम :
•उप महाप्रबंधक (वित्त- 02 पद
•सहायक लेखा अधिकारी- 05 पद
•अनुभाग अधिकारी- 07 पद
•लेखा सहायक- 11 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिकयोग्यता:
•उप महाप्रबंधक (वित्त)–कॉस्टएकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटेंट्स (सीएमए)/आईसीएआई से चार्टर्ड एकाउंटेंट्स (सीए).
•सहायक लेखा अधिकारी- सीएमए/सीए.
•अनुभाग अधिकारी–किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ बीकॉम.
•लेखा सहायक- किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ बीकॉम.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन संगठन द्वारा आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू/परीक्षा में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए अपेक्षित दस्तावेजों के साथ 07दिसंबर 2016 को एग्जीक्यूटिव क्लब, कोंकण रेल विहार, कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड, सेक्टर-40, सीवुड्स (पश्चिम), नवी मुंबई- 400706 में आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
विस्तृत विज्ञापन के लिए यहाँ क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation