NCVT MIS ITI CBT 2025 Hall Ticket OUT: राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद ने आज 23 जुलाई, 2025 को सीबीटी परीक्षाओं के लिए अपना एनसीवीटी एमआईएस आईटीआई एडमिट कार्ड 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र ऑफिशियल वेबसाइट www.ncvtmis.gov.in पर जाकर अपना हॉल टिकट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
ncvtmis.gov.in NCVT MIS ITI Admit Card Download Link 2025
राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर NCVT MIS CBT एडमिट कार्ड 2025 लिंक जारी कर दिया है। NCVT से जुड़े संस्थानों में ITI कर रहे सभी छात्र अब पोर्टल www.ncvtmis.gov.in पर जाकर पंजीकरण नंबर, पिता का नाम और जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करके अपना NCVT MIS ITI एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
NCVT MIS CBT Admit Card 2025 Link | यहां क्लिक करें (Active) |
NCVT MIS ITI Hall Ticket 2025 कैसे डाउनलोड करें?
अभ्यर्थी नीचे दिए स्टेप्स को देखकर आसानी से अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
चरण 1: राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (NCVT) की आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर जाकर ‘Trainee Section’ खोजें।
चरण 3: उसके बाद ‘Trainee Profile’ विकल्प पर क्लिक करें।
चरण 4: लॉगिन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पिता का नाम और जन्मतिथि दर्ज करें।
चरण 5: इसके बाद स्क्रीन पर NCVT MIS ITI हॉल टिकट 2025 का नया पेज खुल जाएगा।
चरण 6: एडमिट कार्ड पर दिए सभी विवरणों को ध्यानपूर्वक चेक करें।
चरण 7: अब NCVT MIS ITI हॉल टिकट 2025 डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालकर रखें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation