Oil India Admit Card 2021 डाउनलोड: Oil India ने oil-india.com पर जूनियर असिस्टेंट (क्लर्क-कम-कंप्यूटर ऑपरेटर) के पद के लिए आयोजित किये जाने वाले ऑनलाइन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से ऑयल इंडिया एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं या ऑयल इंडिया एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से नीचे दिया गया है,
ऑयल इंडिया परीक्षा पैटर्न
कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) में 3 सेक्शन होंगे: इंग्लिश लैंग्वेज एवं जनरल नॉलेज/अवेयरनेस के प्रश्नों के साथ कुछ प्रश्न ऑयल इंडिया से पूछे जाएंगे. इसके साथ ही रीजनिंग अरेथमेटिक/न्यूमेरिकल एवं मेंटल एबिलिटी एवं पद के अनुसार टेक्निकल नॉलेज से भी प्रश्न पूछे जायेंगे.
बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे एवं आवश्यक स्किल जैसे कि एमएस ऑफिस (वर्ड, एक्सेल, पावरपॉइंट) की भी जाँच होगी.
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में की नकारात्मक अंकन नहीं होगा.
पृष्ठ का माध्यम द्विभाषी अर्थात अंग्रेजी और असमिया में होगा.
कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) की कुल अवधि 02 (दो) घंटे होगी.
ऑयल इंडिया एडमिट कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करें?
1. आधिकारिक वेबसाइट - oil-india.com पर जाएं.
2. 'करियर' से 'करंट ओपनिंग' पर क्लिक करें.
3. पोस्ट कोड JAC12021 के लिए 'डाउनलोड एडमिट कार्ड' के तहत दिए गए 'डाउनलोड एडमिट कार्ड' पर क्लिक करें (विज्ञापन संख्या HRAQ/REC-WP-B/2021-02 दिनांक 01/07/2021')
4. एक नई विंडो खुलेगी जहां आपको 'यूजरमैन' और 'पासवर्ड' की आवश्यकता होगी और 'लॉग इन' पर क्लिक करें.
5. डाउनलोड ऑयल इंडियन जेए एडमिट कार्ड 2021
ऑयल इंडियन ने जूनियर असिस्टेंट (क्लर्क-कम कंप्यूटर ऑपरेटर) की भर्ती के लिए 01 जुलाई 2021 से 15 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation