राजस्थान 10वीं का रिजल्ट यहां देखें
Rajasthan Board Result 2025 बस थोड़ी देर में बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर देख सकते है. बता दें कि RBSE 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होते ही अक्सर वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक के कारण सर्वर क्रैश हो जाता है या धीमी स्पीड से खुलता है। कई बार छात्रों के पास इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध नहीं होती, तो आप घबराएं नहीं यहां हम आपको ऐसे तरीके बताने का रहे है जहां आप बिना इंटरनेट अपना रिजल्ट देख सकते है.
RBSE 10th Result 2025 Date OUT LIVE
RBSE 10th Result 2025 Result Link: हाईलाइट्स
मार्कशीट लिंक- 1 | |
मार्कशीट लिंक- 2 | |
मार्कशीट लिंक- 3 |
RBSE 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 हाईलाइट्स
कुल पंजीकृत छात्र | 10,16,963 छात्र-छात्राएं |
रिजल्ट वेबसाइट | rajeduboard.rajasthan.gov.in rajresults.nic.in |
रिजल्ट मोबाइल पर भी | वेबसाइट (rajeduboard.rajasthan.gov.in), SMS (RJ10<स्पेस>रोल नंबर), DigiLocker |
SMS के जरिए रिजल्ट देखें (बिना इंटरनेट के):
SMS के माध्यम से भी अपना RBSE 10वीं रिजल्ट 2025 देख सकते हैं। इसके लिए अपने मोबाइल फोन से इस फॉर्मेट में मैसेज करें — RJ10<स्पेस>अपना रोल नंबर, जैसे उदाहरण के लिए: RJ10 1234567 और इसे भेजें 56263 या राजस्थान बोर्ड द्वारा जारी किए गए आधिकारिक SMS नंबर पर। कुछ ही मिनटों में आपके मोबाइल पर आपका रिजल्ट आ जाएगा।
अपने फोन से इस फॉर्मेट में SMS भेजें:
RJ10<स्पेस>रोल नंबर
उदाहरण: RJ10 1234567
भेजें इस नंबर पर: 56263 या बोर्ड द्वारा जारी किए गए आधिकारिक SMS नंबर पर।
कुछ ही मिनटों में आपके फोन पर रिजल्ट आ जाएगा।
डिजिलॉकर ऐप से रिजल्ट देखें:
यदि वेबसाइट नहीं खुल रही, तो आप DigiLocker ऐप या वेबसाइट से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं:
ऐप खोलें > Education सेक्शन > RBSE चुनें > कक्षा 10वीं रिजल्ट > रोल नंबर डालें
यहां से आप डिजिटल मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation