कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एसएससी सीएचएसएल वर्णनात्मक पेपर(टियर II) का रिजल्ट घोषित किया है. पोस्टल असिस्टेंट / सोर्टिंग असिस्टेंट / कोर्ट क्लर्क / एलडीसी पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को टाइप टेस्ट / डाटा एंट्री स्किल टेस्ट के लिए अब बुलाया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल परीक्षा 2016 (वर्णनात्मक पत्र) का आयोजन 9 जुलाई 2017 को किया था. परीक्षा में प्रदर्शनों के आधार पर कुल 41,326 उम्मीदवारों को पोस्टल असिस्टेंट / सोर्टिंग असिस्टेंट / कोर्ट क्लर्क / एलडीसी के लिए घोषित 766 पदों और डीईओ के लिए 344 पदों के लिए चयनित किया गया है.
एसएससी की आधिकारिक वेब पोर्टल और आयोग के क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइट के माध्यम से स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट की अनुसूची शीघ्र ही घोषित की जाएगी. दस्तावेज सत्यापन भी स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट के साथ ही आयोजित किया जाएगा.
उम्मीदवार http://ssc.nic.in. के माध्यम से अपना प्राप्तांक चेक कर सकते हैं जो कि शीघ्र ही घोषित की जाएगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation