भारत में प्रत्येक वर्ष लाखों यंगस्टर्स अपनी ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री या टेक्निकल/ प्रोफेशनल कोर्सेज करके अपने लिए सूटेबल जॉब तलाश करते हैं. कई अन्य पेशेवर अपनी स्पेशलाइज्ड फील्ड में कारोबार शुरू करना चाहते हैं. लेकिन, इन लाखों यंगस्टर्स के सामने दिक्कत तब आती है जब विभिन्न पारिवारिक, सामाजिक या आर्थिक कारणों से ये लोग कोई एजुकेशनल/ प्रोफेशनल डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट हासिल नहीं कर पाते हैं. ऐसी किसी स्थिति में, उन्हें कोई सूटेबल जॉब नहीं मिलती और न ही वे किसी स्किल एरिया में अपना कारोबार शुरू कर पाते हैं.
स्किल डेवलपमेंट के लिए भारत सरकार की पहल
ऐसी विभिन्न स्थितियों से अच्छी तरह निपटने के लिए यंग इंडियन स्टूडेंट्स और पेशेवरों की मदद करने के लिए ही मिनिस्ट्री ऑफ़ स्किल डेवलपमेंट एंड इंटरप्रेन्योरशिप (MSDE), भारत सरकार ने कई स्किल डेवलपमेंट स्कीम्स जैसेकि - प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, उड़ान, स्टार, पोलिटेक्निक स्कीम्स - शुरू की हैं. अब आप इन स्किल डेवलपमेंट स्कीम्स के माध्यम से अपने स्किल सेट बढ़ा सकते हैं. भारत में इन स्किल डेवलपमेंट स्कीम्स का मुख्य उद्देश्य बड़ी संख्या में इंडियन यंगस्टर्स को इंडस्ट्री-रेलिवेंट स्किल ट्रेनिंग मुहिया करवाना है ताकि ये यंगस्टर्स मनचाहा करियर शुरू करके अपनी आजीविका कमा सकें.
इसी तरह, जब आप किसी जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो अगर आपके पास उस जॉब के मुताबिक पेशेवर स्किल्स नहीं हों तो आपको वह जॉब मिलने की संभावना बहुत कम हो जाती है. अगर वह जॉब आपको मिल भी जाए तो आप उस जॉब पर अपना काम कुशलता से नहीं कर सकेंगे.
फिर, कई जॉब सीकर्स ऐसे भी होते हैं जिन्हें 2020 के कार्पोरेट ट्रेंड के मुताबिक अपने जॉब स्किल्स के बारे में पता ही नहीं है. वे जॉब सीकर्स अभी भी पुराने पैरामीटर के मुताबिक ही तैयारी कर रहे हैं और वे अक्सर अपने इंटरव्यू में असफल हो जाते हैं. इसलिए, आप अपने स्किल्स सेट को अपडेट करते रहिये और अपने अपडेटेड स्किल्स अपने लेटेस्ट रिज्यूम में जरुर दिखायें.
यहां आपके लिए हिंदी मीडियम में कुछ फ्री ऑनलाइन स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज हैं जिनके माध्यम से आप सैलरी हाइक के साथ ज्यादा सूटेबल जॉब्स के ऑफर प्राप्त करने के लिए अपने वर्किंग और टेक्निकल स्किल्स बढ़ा सकते हैं. इस बारे में अधिक जानने के लिए ध्यान से जरुर पढ़ें यह आर्टिकल.
इंफोनिक्स ई-लर्न के स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज
इस ऑनलाइन पोर्टल पर आपके लिए विभिन्न स्किल डेवलपमेंट और टेक्नोलॉजी कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट और हिंदी मीडियम में उपलब्ध हैं. इस साइट पर आप कंप्यूटर स्किल, डिज़ाइन और इलस्ट्रेशन, वेब डिज़ाइन और बिजनेस की विभिन्न फ़ील्ड्स से जुड़े कोर्सेज बिगनर और एडवांस्ड लेवल में ज्वाइन कर सकते हैं. यहां उपलब्ध कुछ प्रमुख कोर्सेज निम्नलिखित हैं:
- MS ऑफिस
- टैली
- कोरलड्रा
- HTML
- टेक टिप्स
- CSS
- फोटोशॉप
- विंडोज़ 10
- लोगो डिज़ाइन
- वीडियो एडिटिंग
- वेब डिज़ाइनिंग
- ग्राफ़िक डिजाइनिंग
- फोटोग्राफी
- कंप्यूटर बेसिक
- मोबाइल रिपेयरिंग
MOOCs फ्री ऑनलाइन स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज (हिंदी मीडियम)
अब हम आपके लिए इंटरनेशनल फेम की विभिन्न ऑनलाइन वेबसाइट्स पर उपलब्ध ऐसे फ्री ऑनलाइन स्किल डेवलपमेंट MOOCs कोर्सेज की एक लिस्ट पेश कर रहे हैं जो आप हिंदी मीडियम में ज्वाइन कर सकते हैं जैसेकि:
- हाउ थिंग्स वर्क - कोर्सेरा, वर्जिनिया यूनिवर्सिटी
- लेसन: टेलीफोन लैंग्वेज - कोर्सेरा, जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
- स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट - एड्क्स, IIM, बैंगलोर
- प्लानिंग एंड डिज़ाइन ऑफ़ सैनिटेशन सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज - कोर्सेरा
- कॉर्पोरेट फाइनेंस - एड्क्स
- एकाउंटिंग फॉर डिसीजन मेकिंग - एड्क्स, IIM, बैंगलोर
- पीपल मैनेजमेंट - एड्क्स, IIM, बैंगलोर
- ऑर्गेनाइजेशनल डिज़ाइन: क्रिएटिंग कॉम्पीटीटिव एडवांटेज - एड्क्स, IIM, बैंगलोर
- स्ट्रेटेजी एंड दी सस्टेनेबल एंटरप्राइज - एड्क्स, IIM, बैंगलोर
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
वर्ष 2020 में जॉब सर्च के लिए कुछ ऐसे बनाएं परफेक्ट रिज्यूम
भारत के इन शहरों में प्रोफेशनल्स और जॉब सीकर्स के लिए हैं बेशुमार जॉब ऑफर्स
ये हैं कामकाजी हिंदी में एक्सपर्ट लोगों के लिए खास करियर्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation