Top 5 Sarkari Naukari-9 Novermber 2021: सरकारी नौकरी की तलाश रहे युवाओं के लिए आज यानी 9 नवंबर 2021 के Top 5 Sarkari Naukari में आर्टिकल में हम Cochin Shipyard Limited, इंडियन कोस्ट गार्ड, India Post, Eastern Railway, एनएचएम छत्तीसगढ़ द्वारा निकाली भर्तियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इन संगठनों द्वारा अप्रेंटिस, ग्रुप-सी, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ), ग्रामीण डाक सेवक जैसे विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
जहाँ तक शैक्षणिक योग्यता कि बात है तो इन पदों के लिए 10वीं/12वीं/ग्रेजुएट/बीई/बीटेक/डिप्लोमा/पोस्ट ग्रेजुएट/एमसीए, एम.एससी योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हमने इस आर्टिकल में आज निकली सभी भर्तियों की जानकारी आपको संक्षेप में दे रहे हैं. इसके साथ ही आप दिए लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
Cochin Shipyard Limited (CSL) Recruitment 2021: 355 अप्रेंटिस पदों की निकली भर्ती, 10वीं/आईटीआई पास आवेदन के लिए पात्र
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) भर्ती अधिसूचना 2021: कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए अधिसुचन जारी किया है. आवश्यक योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 10 नवंबर 2021 से पहले cochinshipyard.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इंडियन कोस्ट गार्ड (आईसीजी) भर्ती 2021: ग्रुप-सी पदों की निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करें @joinindiancoastguard.gov.in
इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2021 अधिसूचना: इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट - joinindiancoastguard.gov.in पर विभिन्न ग्रुप-सी पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित किया है. योग्य उम्मीदवारों से ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं. ऑफलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिन है.
India Post Recruitment 2021: 1150 ग्रामीण डाक सेवक पदों की निकली भर्ती, 10वीं पास के लिए आवेदन का मौका
तेलंगाना जीडीएस भर्ती 2021: इंडिया पोस्ट, तेलंगाना पोस्टल सर्कल ने ग्रामीण डाक सेवक के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. सभी पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 18 नवंबर 2021 को या उससे पहले appost.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Eastern Railway Recruitment 2021: 21 ग्रुप-सी पदों की निकली भर्ती, ग्रेजुएट आवेदन के लिए पात्र
पूर्वी रेलवे भर्ती 2021: पूर्वी रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा में ग्रुप सी के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 11 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 12 नवंबर 2021 से शुरू होगा.
NHM, छत्तीसगढ़ भर्ती 2021: 2700 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) की निकली भर्ती, 21 से 35 वर्ष आयुवर्ग वाले आवेदन के पात्र
एनएचएम छत्तीसगढ़ सीएचओ भर्ती 2021 अधिसूचना: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों के तहत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है. छत्तीसगढ़ सीएचओ पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन मोड के माध्यम से 25 नवंबर 2021 को या उससे पहले शाम 5 बजे तक cghealth.nic.in पर जमा कर सकते हैं.
रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर, सरगुजा में कुल 2700 रिक्तियां उपलब्ध हैं. उम्मीदवार नीचे छत्तीसगढ़ एनएचएम भर्ती 2021 के सम्बन्ध में अधिक विवरण देख सकते हैं:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation