उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला) तथा आरक्षी पीएसी के पदों पर सीधी भर्ती-2018 द्वितीय पाली परीक्षा की आगामी 25 व 26 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 18 व 19 जून को आयोजित की गई थी. दो परीक्षा केन्द्रों पर प्रथम पाली में द्वतीय पाली का प्रश्न पत्र खोले जाने के कारण इसे निरस्त कर दिया गया था, अब उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने परीक्षा की नई तारीख निर्धारित कर दी है, जो 25 व 26 अक्टूबर को होना निर्धारित हुआ है.
उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला) तथा आरक्षी पीएसी के 41520 पदों पर सीधी भर्ती के लिए कुल 22.76 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. ऑफलाइन लिखित परीक्षा 56 जिलों में 860 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई. इलाहाबाद व एटा में पहली पाली में दूसरी पाली के लिए आवंटित प्रश्नपत्र बांटा गया था. ऐसे ही दूसरी पाली में प्रथम पाली का प्रश्नपत्र बांटा गया था. परीक्षा में गड़बड़ी व पेपर लीक की शिकायतों के बाद 18 व 19 जून को द्वितीय पाली में हुई परीक्षा निरस्त कर दी गई. 25 व 26 अक्तूबर को होने वाली परीक्षा के लिए 11.38 लाख अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा के लिए बुलाया गया है.
परीक्षा निरस्त किये जाने के साथ ही दोनों सेंटर पर तैनात जिम्मेदार अधिकारीयों और केंद्र प्रभारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई. साथ ही उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने नई तारीख पर परीक्षा आयोजित किए जाने की घोषणा की थी. प्रदेश के उच्च अधिकारियों के अनुसार इस बार 25 व 26 अक्टूबर को पूरी सतर्कता के साथ परीक्षा कराई जाएगी. ताकि किसी स्तर पर कोई गड़बड़ी न हो.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती रि-एग्जाम तिथि

Comments
All Comments (0)
Join the conversation