आईबीपीएस ने आरआरबी ऑफिसर स्केल-1 के प्री एग्जाम ट्रेनिंग का कॉल लेटर जारी कर दिया है. उक्त परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड अधिकारिक वेबसाइट ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं. उक्त ट्रेनिंग परीक्षा 17 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक आयोजित होगी.
उल्लेखनीय हैकि बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जनजाति/ अल्पसंख्यक समुदाय / भूतपूर्व सैनिक / विकलांग व्यक्तियों वर्ग के उम्मीदवारों के सीमित संख्या के लिए उक्त परीक्षा आयोजित करने का घोषणा किया हैं.
हालाँकि उक्त ऑफिसर स्केल 1 परीक्षा के लिए कॉल लेटर जारी किया जा चूका है. ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए कॉल लेटर 17 अक्टूबर के बाद जारी किया जाएगा. ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए प्रशिक्षण 24 अक्टूबर 29 तक अक्टूबर के बीच आयोजित होगी.
आईबीपीएस आरआरबी प्री एग्जाम ट्रेनिंग जिन केन्द्रों पर आयोजित होगी उनमे शामिल है- बांदा, वारंगल, अनंतपुर, नाहरलगुन (पापुम पारे), गुवाहाटी, अजमेर, राय बरेली, बेगूसराय, छिंदवाड़ा, गुंटूर, रायपुर, हैदराबाद, गांधीनगर, श्रीनगर, लखनऊ, मंडी, जम्मू, रांची, धारवाड़,वाराणसी, मैसूर, मल्लपुरम, पटना, संगरूर, इम्फाल, जोधपुर, शिलांग, उदयपुर, आइजोल, कोहिमा, इंदौर, भुवनेश्वर, सेलम, विरुधुनगर, हावड़ा, मुरादाबाद, पुडुचेरी, लुधियाना, गोरखपुर, रोहतक, मेरठ, राजकोट, भटिंडा, अगरतला, बोलांगीर, कूचबिहार, मुजफ्फरपुर, देहरादून और नागपुर.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation