यहां पर भारत के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नों के क्विज दिए गए हैं. यह क्विज 11 से 23 सितंबर 2012 के मध्य के हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने उभरता केरल 2012 सम्मेलन का उद्घाटन केरल में 11 सितंबर 2012 को किया. इस द्विवार्षिक सम्मेलन का निम्नलिखित में से क्या उद्देश्य है?
a. राज्य में व्यापार के अवसरों को बढ़ावा देना.
b. राज्य में गरीबी उन्मूलन को बढ़ावा देना.
c. साक्षरता को प्रात्साहित करना.
d. एड्स के प्रति लोगों को जागृति करना.
Answer: (a) राज्य में व्यापार के अवसरों को बढ़ावा देना.
2. इंदिरा सागर बांध का जलस्तर 262 से 260 मीटर तक कम करने तथा अधिग्रहित जमीन के बदले जमीन देने की मांग कर रहे लोगों ने एक अनोखे ढंग का सत्याग्रह जल सत्याग्रह किया. राज्य सरकार ने उनकी मांगें मानकर इन जल सत्याग्रहियों को प्रदर्शन स्थल से 11 सितंबर 2012 को हटा दिया. यह जल सत्याग्रह निम्नलिखित में से किस राज्य में किया गया?
a. मध्य प्रदेश
b. बिहार
c. उड़ीसा
d. छत्तीसगढ़
Answer: (a) मध्य प्रदेश
3. असीम त्रिवेदी को मुम्बई के आर्थर रोड़ जेल से 12 सितंबर 2012 को रिहा कर दिया गया. उन पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया था. उनकी रिहाई बंबई उच्च न्यायालय के आदेश के बाद हुई. असीम त्रिवेदी का संबंध निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से है?
a. व्यंग्यचित्र
b. समाजसेवा
c. चलचित्र
d. पत्रकारिता
Answer: (a) व्यंग्यचित्र
4. भारत ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम किस मिसाइल का सफल परीक्षण 19 सितंबर 2012 को किया?
a. अग्नि-1
b. अग्नि-4
c. अग्नि-3
d. अग्नि-5
Answer: (b) अग्नि-4
5. भारत ने ओड़िशा तट के पास व्हीलर द्वीप से परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता वाली अग्नि-3 बैलिस्टिक मिसाइल का 21 सितंबर 2012 को सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण मिसाइल के सर्वोतम प्रदर्शन को स्थापित करने के लिए किया गया. अग्नि-3 श्रृंखला का यह......परीक्षण था?
a. 6वां
b. 4वां
c. 5वां
d. 3वां
Answer: (c) 5वां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation