यहां पर 24 से 30 सितंबर 2012 के मध्य भारत के विभिन्न क्षेत्रों में घटित महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज दिए गए हैं. जो कि आईएएस/पीसीएस/एसएससी/बैंकिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. अभ्यर्थी इसे पढ़कर अपनी तैयारी को पूर्णता प्रदान करें.
1. भाषा की अस्मिता और हिंदी का वैश्विक संदर्भ विषयवस्तु के साथ 9वां विश्व हिन्दी सम्मेलन 22-24 सितंबर 2012 को संपन्न हो गया. इसका आयोजन कहां किया गया?
a. मॉरीशस
b. जोहांसबर्ग
c. नई दिल्ली
d. सूरीनाम
Answer: (b) जोहांसबर्ग
2. सुरेन्द्रनाथ थिलकन का केरल में तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से 24 सितंबर 2012 को निधन हो गया. उनके संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
a. सुरेन्द्रनाथ थिलकन मलयालम फिल्म अभिनेता थे.
b. सुरेन्द्रनाथ थिलकन को वर्ष 2009 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
c. वह एक कुशल नाटककार थे.
d. वह मलयालम साहित्यकार थे.
Answer: (d) वह मलयालम साहित्यकार थे.
3. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों के लिए समान रैंक-.......... लागू करने को 24 सितंबर 2012 को मंजूरी दे दी. रिक्त स्थान को भरें.
a. समान ग्रह कर
b. समान वेतन
c. समान पेंशन
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (c) समान पेंशन
4. भारत के ______ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ब्रजेश मिश्र का नई दिल्ली में 28 सितंबर 2012 को निधन हो गया. रिक्त स्थान भरें.
a. पहले
b. दूसरे
c. चौथे
d. दसवें
Answer: (a) पहले
5. 10वां विश्व हिन्दी सम्मेलन कहां आयोजित करने का निर्णय लिया गया? यह निर्णय 9वें विश्व हिन्दी सम्मेलन में लिया गया जिसे 22-24 सितंबर 2012 को आयोजित किया गया.
a. मॉरीशस
b. जोहांसबर्ग
c. नई दिल्ली
d. सूरीनाम
Answer: (c) नई दिल्ली
Comments
All Comments (0)
Join the conversation