स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा घोषित 17140 जूनियर एसोसिएट्स पदों के लिए आज अर्थात 28 अप्रैल 2016 आवेदन की अंतिम तिथि है. बैंक की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया जैसे देश की अग्रणी बैंक में इस प्रकार का अवसर बहुत दिनों के बाद आया है. ऐसे में बैंक की तैयारी करने वाले युवा इन पदों के लिए यह अवसर आज भी मौजूद है.
भारतीय स्टेट बैंक की केंद्रीय भर्ती और पदोन्नति विभाग ने इससे पूर्व जूनियर एग्रीकल्चर एसोसिएट्स और जूनियर एसोसिएट्स (ग्राहक सहायता और बिक्री) के 17140 पदों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया था. नए बदलाव के अनुसार फिर से रजिस्ट्रेशन करने एवं नई क्षेत्रीय भाषाओं के अनुसार संशोधन करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित की गई थी. आवेदन की तिथि 25 अप्रैल 2016 से बढाकर 28 अप्रैल किया गया था.
उल्लेखनीय है की भारतीय स्टेट बैंक भर्ती 2016 ने कुल 17140 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है जिसमे से 14132 पद जूनियर एसोसिएट्स (ग्राहक बिक्री एवं सहायता) और 3008 पद जूनियर कृषि एसोसिएट्स के लिए है. आवेदन की अंतिम तिथि पहले 25 अप्रैल 2016 और अधिक पढ़ें जो 28 अप्रैल 2016 तक बढ़ा दी गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation