1. निम्र मे से किन चीज का विपणन नहीं हो सकता?
(a)सेवाएं
(b)भौतिक पदार्थ
(c)सम्पत्तियां
(d)जैव संपदा
उत्तर (d)
2. निम्न में से कौन भौतिक विपणन का उदाहरण माना जा सकता है-
(a)मोटर साईकल
(b)डीवीडी
(c)सेलफोन
(d)उपरोक्त सभी
उत्तर (d)
3. 'विपणन को एक दिन में सीखा जा सकता है लेकिन दुर्भाग्यवश इसमें दक्षता हासिल करने में समय लगता हैÓ निम्न मे किसका कथन है-
(a)फिलिप कोटलर
(b)एंटा रोडिक
(c)एडम स्मिथ
(d)आमत्र्य सेन
उत्तर (a)
4. पेप्सिको की अध्यक्ष कौन है?
(a)इंइरा नुई
(b)वंदा कोचर
(c)श्वाती पीरामल
(d)रति महेश्वरी
उत्तर (a)
5. निम्न मे से क्या टाटा के लिए सही नही है-
(a)टाटा ने कोरस का अधिग्रहण किया
(b)टाटा दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी स्टील उत्पादक है
(c)टाटा के प्रमुख रतन टाटा हैं
(d)उपरोक्त सभी
उत्तर (a)
6. ब्रांड अथवा उसके किसी भाग को जिसे कानूनी संरक्षण मिला हो, कहलाता है?
(a)ट्रेड मार्क
(b)ब्रांड नेम
(c)ब्रांड
(d)ब्रांड चिह्न
उत्तर (a)
7. लेबलिंग क्या है?
(a)अपने ब्रांड को पहचान देने का जरिया
(b)मार्केटिंग का एक प्रकार
(c)ब्रांड प्रमोशन का ढंग
(d)लोगों को अपनी ओर अट्रेक्ट करने का जरिया
उत्तर(d)
8. सैंट्रों ब्रांड के साथ जुड़ी सेलीब्रेटी-
(a)अमिताभ बच्चन
(b)राहुल बोस
(c)शाहरुख खान
(d)लिएंडर पेस
उत्तर(c)
9. निम्र में से कौन सा तथ्य विज्ञापन के लिए सही है
(a)विज्ञापन संदेश वाहन का अव्यक्तिक रुप है
(b)वस्तु विनमय का एक ढंग
(c)अपनी सोच का मार्केट के हिसाब से अनुकूलित करने की कोशिश
(d)वैचारिक मतभेद को दूर करने का प्रयास
उत्तर(c)
10. देश के मोबाइल बाजार में सबसे बड़ी हिस्सेदारी किस कंपनी की है
(a)सैमसंग
(b)नोकिया
(c)मोटोरोला
(d)स्पाइस
उत्तर(b)
11. निम्र में से कौन लाभांश को प्रभावित करने वाले कारक नहीं है
(a)उपार्जन
(b)करारोपण नीति
(c)पूंजी बाजार तक पहुंच
(d)स्वामित्व वाली कंपनी की इच्छा
उत्तर(d)
12. विगत दशक में किस देश का भारत में एफडीआई सर्वाधिक रहा
(a)मॉरिशस
(b)अमेरिका
(c)जापान
(d)इनमें से कोई नर्हीं
उत्तर(a)
13.आय में कमी के मापदंड के तौर पर पी-इंडेक्स की अवधारणा प्रस्ताव किसने दिया
(a)जगदीश भगवती
(b)पीएस लोगनाथन
(c)बीएस मिंहास
(d)अर्मत्य सेन
उत्तर(d)
14. नई आर्थिक नीति लागू होने के बाद-
(a)शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी बढ़ी
(b)गरीबी 1993-94 के स्तर से कम रही
(c)निर्धनता में कमी आई
(d)ग्रामों में निर्धनता बढ़ी शहरों में कम हुई
उत्तर(b)
15. नेशनल सिक्योरिटीज डिपोजिटिरी लिमिटेड का सबंध किससे है
(a)धारक बांड
(b)जीडीआर
(c)इलेक्ट्रानिक शेयर
(d)डिबेंचर
उत्तर(c)
16. एलजी गुप्ता कमेटी के नियुक्ति किस प्रणाली के देख रेख के लिए हुई थी
(a)स्टॅक एक्सचेंज
(b)बीमा कंपनियां
(c)व्यवसायिक बैंक
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर(a)
17. फिक्की क्या है
(a)औद्योगिक संगठन
(b)पर्यावरण मामलों की एक संस्था
(c)संयुक्त राcट्र ऊर्जा निवेश संगठन
(d)अंर्तराcट्रीय संमवयन परिषद
उत्तर(a)
18. वित्तीय बाजार में किसका आभाव होता है।
(a)मुद्रा बाजार
(b)पूंजी बाजार
(c)इक्विटी मार्केट
(d)उत्पादक दबाव
उत्तर(d)
19. द्वितीयक बाजार क्या है
(a)शेयर बाजार
(b)मुद्रा बाजार
(c)कमोडिटी मार्केट
(d)विपणन बाजार
उत्तर(c)
20. बूर्सेस किससे संबंधित है
(a)अंर्तराcट्रीय तेल उत्पादन
(b)शेयर मार्केट
(c)अंर्तराcट्रीय विनमय बाजार
(d)विदेशी व्यापार
उत्तर(d)
21. सेबी कब अस्तित्व में आया
(a)12 अप्रैल 1987
(b)3अगस्त1978
(c)23 मई 1992
(d)12 अप्रैल 1988
उत्तर(b)
22. सेबी क्या है
(a)एक नियामक संस्था
(b)औद्योगिक सतर्कता प्रणाली
(c)विदेशी व्यापार संचालन संस्था
(d)औद्योगिक सुरक्षा प्रणाली
उत्तर(a)
23. एनएसई को कब शेयर बाजार के रूप में मान्यता मिली।
(a)1988
(b)1993
(c)1977
(d)1989
उत्तर(b)
24. एनएसई में भावी बाजार की शुरुआत कब हुई
(a)1999
(b)1993
(c)2000
(d)1998
उत्तर(c)
25. 'रेपो' क्या है
(a)पुर्नखरीद समझौता
(b)रिलायंस पेट्रोलियम
(c)रीड एंड प्रोसेस
(d)इनमे से कुछ नहीं
उत्तर(a)
26. राजकोष बिल मुख्यत: होते हैं
(a)अल्पकालिक फंड उधार के प्रपत्र
(b)पूंजी बाजार के प्रपत्र
(c)दीर्घ कालिक फंड उधार प्रपत्र
(d)इनमें से कुछ नहीं
उत्तर(c)
27. एसएसआई क्या है
(a)लघु पैमाने के औद्योगिक क्षेत्र
(b)उर्वरक उत्पादक सरकारी यूनिट
(c)बैंक ऋण राहत प्रणाली
(d)राcट्रीय सेवा निर्माण योजना
उत्तर(a)
28. अच्छे ब्रांड की निशानी है-
(a)पैकेजिंग व लेबलिंग
(b)विपणन नियोजन
(c)प्रमाणीकरण
(d)कम दरें
उत्तर(c)
29. सेबी का क्या काम है?
(a)बाजार के प्रमुख खिलाडिय़ों का पंजीकरण
(b)शेयर दलालों को पोर्ट फोलियो एक्सचेंज
(c)धोखेबाजी व अनुचित व्यपार की रोकथाम
(d)इनमे से सभी
उत्तर(a)
30. राजकोष बिल मूलत: होते हैं
(a)अल्प कालिक फंड उधार के प्रपत्र
(b)दीर्घकालिक फंड उधार के प्रपत्र
(c)पूंजी बाजार के एक प्रपत्र
(d)इनमे से कुछ नहीं।
उत्तर(b)
31. ओटीसीईआई का प्रारंभ किसकी तर्ज पर होता है
(a)नैसडेक
(b)एनएसवाईई
(c)नासाक
(d)एनएसई
उत्तर(a)
32. मूल्यांकन की किस इकाई को पेपर गोल्ड कहा जाता है
(a)पैट्रो डालर
(b)यूरो डॉलर
(c)एसडीआर
(d)जीडीआर
उत्तर(c)
33. नरसिंहम कमेटी किससे संबंधित है
(a)बैंक
(b) बीमा
(c) शेयर मार्केट
(d) वित्तीय सुधार
उत्तर(a)
34. चक्रवर्ती कमेटी किससे संबंधित है?
(a)कृषि
(b)बैंक
(c)काला धन
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर(a)
35. भारत में घरेलू बचतों में निम्न में से किसका हिस्सा सबसे बड़ा है?
(a)जमाओं
(b)मुद्रा
(c)शेयर व डिबेंचर
(d)भौतिक आस्तियों
उत्तर(d)
36. आईएसपी का पूरा नाम क्या है?
(a)इंटरनेशनल स्पाई प्रोजेक्ट
(b)इंडियन सोशल प्लान
(c)इनीशियल सर्विस प्रोवाइडर
(d)इंटरनेट सर्विस प्रोवाइउर
उत्तर(d)
37. श्रेcठ विज्ञापन क्या है?
(a)ग्लो साइन बोर्ड
(b)संतुcट ग्राहक
(c)टीवी माध्यम
(d)मुद्रित माध्यम
उत्तर(b)
38. बैंकों में आरओपी का पूरा रूप क्या होता है?
(a)रेट ऑफ ऐलोकेशन
(b)रिटर्न ऑफ एसेट
(c)रिटर्न ऑफ एडवांस
(d)रेशियो ऑफ एसेट
उत्तर(b)
39. शून्य आधारित बजटिंग का अर्थ क्या है?
(a)विपणन लागत विश्लेषण का साधन
(b)वित्तीय विशेषण का साधन
(c)हर वर्ष बजटिंग शून्य से प्रांरभ होता है।
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर(c)
40. निम्र मे से किस प्रचार माध्यम की पहुंच सर्वाधिक है?
(a)पत्रिका
(b)रेडियो
(c)टेलीविजन
(d)बाध्य प्रदर्शनी
उत्तर(b)
41. बैंकों की तरह आर्थिक संगठनों के लिए एमआईएस का क्या मतलब है?़
(a)मिडल इनकम स्कीम
(b)मैनेजमेंट इफार्मेशन सिस्टम
(c)मैनेजमेंट ऑफ इनफॉर्मेशन एंड सांइस
(d)मार्केटिंग इफॉर्मेशन सिस्टम
उत्तर(b)
42. निम्र में से कौन मास्लो के अभिप्रेरण के सिद्धांत को व्यक्त करता है?
(a)ग्राहक विकास के अभिप्रेरण का महत्व
(b)विशिcट समय पर विशिcट जरूरत के लिए क्यों प्रेरित होता है।
(c)जहां मानव की जरूरतें पदानुक्रम में क्रमबद्ध होती हैं?
(d)उपरोक्त सभी
उत्तर(d)
43. उपभोक्ता सूचना स्त्रोत निम्र मे से क्या है?
(a)व्यक्तिगत स्त्रोत
(b)अनुभव जन्य स्त्रोत
(c)वाणिज्यक स्त्रोत
(d)उपरोक्त सभी
उत्तर(d)
44. क्रॉस सेंलंग क्या होती है?
(a)ग्राहकों की जरूरत का अभिनिर्धारण
(b)त्पादों को ग्राहक की जरूरत से मैच करना
(c)उत्पादों के लाभों के बारे में ग्राहकों को विश्वास दिलाना
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर(d)
45. प्रोस्पेक्ट का क्या मतलब है?
(a)कोईभी ग्राहक जो बैंक आता है।
(b)बैंक का एक कर्मचारी
(c)बैंक की किसी सेवा या उत्पाद में जिसके बारे में ग्राहकों में रूचि पैदा होने की संभावना हो।
(d)इनमे से कोई नही
उत्तर(c)
46. लीड क्या होती है?
(a)प्रोस्पेक्ट जिसके द्वारा बैंक की ज्यादा सेवायें लिए जाने की उम्मीद हो
(b)राजनीतिक नेता
(c)अतरिक्त अनुलाभ
(d)बैंकों का अध्यक्ष
उत्तर(a)
47. ऋण पंजी का सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि यह अन्य साधनों की अपेक्षा?
(a)महंगा होता है
(b)बेकार साधन होता है
(c)सस्ता साधन है
(d)उत्पादक साधन है
उत्तर(c)
48. वित्तीय नियोजन का अर्थ है
(a)व्यवसाय के लक्cयों व उद्येश्यों का निर्धारण
( b)उपलब्ध विकल्पों में सर्वोतम विकल्प का चयन
(c)उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए नीतियों व कार्यक्रम का निर्धारण
(d)उर्पयुक्त सभी
उत्तर(d)
49. पूंजी ढंचें में लोच बनाए रखने के लिए पूंजी ढंाचें में किसे स्थान दिया जाता है?
(a)शोध प्रिफरेंस अंशों को
(b)मध्यकालिक ऋणपत्रों को
(c)ऋण को
(d)उपरोक्त सभी
उत्तर(d)
50. वह ऋण पत्र जो किसी तिथि को देय हो और परिपक्वता पर क ंपनी के लिएयह आवश्यक हो कि वह मूलधन की वापसी कर दे, कहलाता है?
(a) वाहक ऋणपत्र
(b)शोध्य ऋणपत्र
(c)अशोध्य ऋणपत्र
(d)गारंटी युक्त ऋणपत्र
उत्तर(b)
मार्केटिंग अभ्यास 1
Bank Recruitment Study Material in Hindi: बैंक परीक्षा की तयारी के लिए मार्केटिंग अभ्यास प्रश्न पत्र: प्रश्न सख्या 1 -50 तक उत्तर सहित |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation