वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार ने कनिष्ठ तकनीकी सहायक और ग्राम स्तर कार्यकर्ता के 35 तदर्थ रिक्त पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. योग्य व पात्र उम्मीदवार को 6 अगस्त 2015 से पहले आवेदन भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन का प्रिंट आउट जमा करने की अंतिम तिथि: 6 अगस्त 2015
पदों का विवरण
• कनिष्ठ तकनीकी सहायक: 10 पद
• ग्रामीण स्तर के कार्यकर्ताओं: 25 पद
योग्यता मानदंड
1. कनिष्ठ तकनीकी सहायक: उम्मीदवार ने बीएससी (कृषि)/ बीएससी (होर्टीकल्चर / बीएससी (बायोलॉजिकल साइंसेज) किया हो और कंप्यूटर संचालन का ज्ञान के साथ काम करने का अनुभव.
2. गांव स्तर के कार्यकर्ताओं: उम्मीदवार एसएसएलसी (दसवीं कक्षा) पास हो.
आयु सीमा
1. कनिष्ठ तकनीकी सहायक: 30 वर्ष
2. गांव स्तर के कार्यकर्ताओं: 30 वर्ष
वेतनमान
1. कनिष्ठ तकनीकी सहायक: 12,000 प्रति माह
2. गांव स्तर के कार्यकर्ताओं: 6000 प्रति माह
आवेदन कैसे करें
योग्य उम्मीदवारों विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में 6 अगस्त 2015 से पहले संयुक्त निदेशक (विस्तार), कॉफी बोर्ड बिनंद अपार्टमेंट, 12 वीं लेन, आरजी बरुआ रोड, गुवाहाटी 781024 के पते पर आवेदन भेज सकते हैं.
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने विभिन्न 35 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार ने कनिष्ठ तकनीकी सहायक और ग्राम स्तर कार्यकर्ता के 35 तदर्थ रिक्त पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं
Comments
All Comments (0)
Join the conversation