साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में विज्ञान व तकनीक और पर्यावरण व पारिस्थितिकी से जुड़ी नवीनतम जानकारी, खोज, शोध, अनुसंधान आदि गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. जनवरी 2012 के साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विज्ञान व पर्यावरण संबंधित गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इन प्रश्नों का निरंतर अभ्यास बैंक पीओ, एनडीए, सीडीएस, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. मेलबर्न विश्वविद्यालय की अगुवाई में वैज्ञानिकों ने बच्चों में मिर्गी के दौरे के लिए जिम्मेदार किस जीन की खोज की? मेलबर्न विश्वविद्यालय की अगुवाई में वैज्ञानिकों के एक अंतरराष्ट्रीय दल ने पीआरआरटी2 (PRRT2) नामक जीन जनवरी 2012 के तीसरे सप्ताह में खोजा. ?
a. पीआरआरटी
b. पीआरआरटी1
c. पीआरआरटी2
d. पीआरआरटी3
Answer: (c) पीआरआरटी2
2. दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल स्थित डॉ. ह्यूं मी रियू के नेतृत्व में शोध दल ने एक ऐसे विधि की खोज की है, जिसके द्वारा बहुत कम समय की गर्भवती महिला के रक्त नमूने से उसके गर्भ के लिंग के बारे में पता लगाया जा सकता है. यह समय कितना है?
a. चार सप्ताह
b. पांच सप्ताह
c. छः सप्ताह
d. तीन सप्ताह
Answer: (b) पांच सप्ताह
3. चीन की एक कंपनी ने चुम्बकीय ट्रेन बनाई है. इस नई तकनीक में ट्रेन को चुंबकीय पटरी पर हवा में उठाकर चलाने की व्यवस्था है. कंपनी का नाम क्या है?
a. झियांज्हू लोकोमोटिव कंपनी लिमिटेड
b. जुजोउ लोकोमोटिव कंपनी लिमिटेड
c. जुजोउ इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव कंपनी लिमिटेड
d. झियांज्हू इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव कंपनी लिमिटेड
Answer: (c) जुजोउ इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव कंपनी लिमिटेड
4. लीप सेकेंड को खत्म करने के लिए विश्व समय में एक अतिरिक्त सेकेंड जोड़ने का फैसला इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन द्वारा टाल दिया गया. लीप सेकेंड सिद्धांत का इस्तेमाल सर्वप्रथम कब किया गया था?
a. 1970
b. 1972
c. 1974
d. 1975
Answer: (b) 1972
5. दुनिया में जीवित तीसरी सबसे छोटी बच्ची को जनवरी 2012 के चौथे सप्ताह में अस्पताल से छुट्टी दी गई. जन्म के समय वह मात्र 269 ग्राम की थी. उसका नाम क्या है?
a. क्रिस्टी
b. मारिया
c. होप
d. मेलिन्डा
Answer: (d) मेलिन्डा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation