यहां पर 24 से 30 सितंबर 2012 के मध्य भारत एवं विश्व के खेल जगत में घटित महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज दिए गए हैं. जो कि आईएएस/पीसीएस/एसएससी/बैंकिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. अभ्यर्थी इसे पढ़कर अपनी तैयारी को पूर्णता प्रदान करें.
1. भारत की किस तीरंदाज ने तीरंदाजी विश्व कप प्रतियोगिता में रजत पदक 23 सितंबर 2012 को जीता?
a. चेक्रोवोलू स्वूरो
b. डोला बनर्जी
c. दीपिका कुमारी
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (c) दीपिका कुमारी
2. इंग्लैंड फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान जॉन टेरी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से 24 सितंबर 2012 को संन्यास ले लिया, हालांकि वह एक फुटबॉल क्लब के लिए खेलते रहेंगे. उस फुटबॉल क्लब का नाम क्या है?
a. रोस्तोव
b. चेल्सी
c. लिवरपूल
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (b) चेल्सी
3. सुपर फाइट लीग ने लंदन ओलंपिक 2012 खेलों की कांस्य पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी को अपना ब्रांड दूत 24 सितंबर 2012 को नियुक्त किया. उस भारतीय खिलाड़ी का क्या नाम है?
a. एमसी मैरीकोज
b. सायना नेहवाल
c. विजय कुमार
d. सुशील कुमार
Answer: (a) एमसी मैरीकोज
4. डेनमार्क की टेनिस खिलाड़ी कैरोलिन वोजनियाकी ने डब्ल्यूटीए कोरिया ओपन का खिताब 23 सितंबर 2012 को जीत लिया. कैरोलिन वोजनियाकी का वर्ष 2012 सत्र का यह कौन से नंबर का खिताब है?
a. पहला
b. दूसरा
c. सातवां
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (a) पहला
5. किस भारतीय खिलाड़ी ने 28 सितंबर 2012 को भारतीय वायु सेना के किरण एमके-2 जेट ट्रेनर विमान में उड़ान भरी?
a. सचिन तेंदुलकर
b. साइना नेहवाल
c. महिंद्र सिंह धोनी
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (b) साइना नेहावाल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation