इवेंट मैनेजमेंट में करियर

इवेंट मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन के साथ एमबीए 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम तथा डिग्री है.ऐसे पेशेवर जिनके पास घटनाओं का प्रबंधन करने के लिए आवश्यक कौशल और क्षमताएं हों

Anjali Thakur
Sep 6, 2018, 14:59 IST
Event Management
Event Management

ऐसे पेशेवर जिनके पास घटनाओं का प्रबंधन करने के लिए आवश्यक कौशल और क्षमताएं हों और जिनके प्रोग्राम में आम जनता, आधिकारिक कर्मचारी सदस्य और अन्य दर्शक किसी भी तरीके से शामिल हो, ऐसे प्रमोटर,

इवेंट मैनेजमेंट में एमबीए क्या है?

इवेंट मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन के साथ एमबीए 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम तथा डिग्री है.

ऐसे पेशेवर जिनके पास घटनाओं का प्रबंधन करने के लिए आवश्यक कौशल और क्षमताएं हों और जिनके प्रोग्राम में आम जनता, आधिकारिक कर्मचारी सदस्य और अन्य दर्शक किसी भी तरीके से शामिल हो, ऐसे प्रमोटर, विज्ञापनदाताओं और मार्केटिंग एजेंटों का उत्पादन करने के लिए इस कोर्स का स्ट्रक्चर तैयार किया गया है.

इवेंट मैनेजमेंट में एमबीए के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया –

इवेंट मैनेजमेंट में एमबीए करने के लिए निम्नांकित मानदंडों को पूरा करना आवश्यक है-

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत कुल अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
  • अपने पसंद के संस्थान में एडमिशन लेने के लिए सम्बद्ध एमबीए एंट्रेस टेस्ट में न्यूनतम क्वालिफाइंग स्कोर होना आवश्यक है.

इवेंट मैनेजमेंट में एमबीए - प्रवेश प्रक्रिया (एडमिशन प्रोसेस)

इवेंट मैनेजमेंट में एमबीए करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को किसी भी वैध एमबीए एंट्रेंस एग्जाम को क्वालीफाई करना होगा, तभी उन्हें किसी इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल सकता है. किसी भी एग्जाम के लिए आवेदन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही मोड में एक निश्चित रकम के भुगतान के साथ किया जा सकता है. कुछ संस्थान प्रतिभाशाली उम्मीदवारों का चयन करने के लिए

अलग जीडी / डब्ल्यूएटी और पीआई दौर आयोजित करते हैं. शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को सभी राउंड क्लियर करने के बाद फीस की पहली किश्त का भुगतान करना पड़ता है.

इवेंट मैनेजमेंट में एमबीए - प्रवेश परीक्षा ( एंट्रेंस एग्जाम)

इवेंट मैनेजमेंट कोर्स में एमबीए में प्रवेश लेने के लिए निम्नांकित परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं.

  • कैट
  • मैट
  • स्नैप
  • जीएमएसी द्वारा आयोजित एनएमएटी
  • आईबीएसएटी

इवेंट मैनेजमेंट कोर्स में एमबीए

इवेंट मैनेजमेंट में एमबीए एक पोस्टग्रेजुएट कोर्स है. इस श्रेणी के तहत कोई अन्य पाठ्यक्रम नहीं है

भारत में इवेंट मैनेजमेंट में एमबीए के लिए कुछ प्रसिद्द कॉलेज

क्रम .संख्या .

इंस्टीट्यूट

लोकेशन

1

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट

मुंबई

2

एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन

दिल्ली

3

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट

महाराष्ट्र

4

अमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट

दिल्ली

5

कॉलेज ऑफ इवेंट्स एंड मीडिया

पुणे

6

झारखण्ड राय यूनिवर्सिटी

रांची

7

इवेंट मैनेजमेंट डेवेलपमेंट इंस्टीट्यूट

मुंबई

8

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंस

दिल्ली

9

इंटरनेशनल सेंटर फॉर इवेंट मैनेजमेंट

दिल्ली

10

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड इवेंट्स जबलपुर

मध्य प्रदेश

 

इवेंट मैनेजमेंट में एमबीए करने के बाद करियर स्कोप

इवेंट मैनेजमेंट एक उभरता हुआ उद्योग है, खासकर भारत जैसे देश में जहां युवा आबादी दुनिया के अन्य देशों की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक है. इस क्षेत्र में कुशल इवेंट मैनेजर्स की बहुत अधिक डिमांड है. एक बार इस इंडस्ट्री में प्रवेश कर लेने के बाद कुछ अन्वेषण करने के बाद कई आकर्षक विकल्प मिलेंगे जिसमें उम्मीदवार एक शानदार करियर की शुरुआत कर सकते हैं.

इवेंट मैनेजमेंट में एमबीए करने के बाद नौकरी के अवसर

यदि कैम्पस प्लेसमेंट या फिर उम्मीदवार के पहले जॉब की बात हो तो उस समय जॉब प्रोफाइल बहुत मायने रखती है. यह प्रोफाइल भविष्य में उम्मीदवारों की ग्रोथ में बहुत सहायक होती है. इवेंट मैनेजमेंट में एमबीए करने के बाद उम्मीदवार निम्नांकित प्रोफाइल पर काम कर सकते हैं.

  • इवेंट ऑर्गेनाइजर
  • इवेंट प्लानर
  • क्रिएटिव इवेंट मार्केटिंग मैनेजर
  •  इवेंट कोर्डिनेटर
  • इवेंट एक्स्क्यूटिंग ऑफिसर
  • बिजनेस डेवेलपमेंट एक्सक्यूटिव
  • कस्टमर केयर एक्सक्यूटिव
  • पीआर और इवेंट मैनेजर

इवेंट मैनेजमेंट में एमबीए करने के बाद वेतन संभावनाएं

इवेंट मैनेजमेंट ग्रेजुएट का वेतन उनके उस प्रोफ़ाइल पर निर्भर करता है जिस पर वे काम कर रहे होते हैं.  इनका शुरुआती वेतन 30,000 प्रति माह से शुरू हो सकता है लेकिन इस डोमेन में वेतन वृद्धि की अत्यधिक गुंजाइश रहती है और वार्षिक पैकेज इस डोमेन में अनुभव के आधार पर 20 लाख तक पहुंच सकता है.

प्रोफाइल के हिसाब से इस क्षेत्र में मिलने वाली सैलरी का ग्राफ है - 

जॉब प्रोफाइल

एवेरेज सैलरी(लगभग)

इवेंट कोर्डिनेटर

रूपये. 224,344

इवेंट मैनेजर

रूपये. 358,370

इवेंट प्लानर

रूपये. 364,018

सीनियर इवेंट मैनेजर

रूपये. 738,907

सोर्स : पेस्केल.कॉम

इवेंट मैनेजमेंट में एमबीए करने वाले ग्रेजुएट्स को रिक्रूट करने वाली मुख्य कम्पनियां

भारत एक ऐसा देश है जहां हर दिन कुछ न कुछ समारोह या अन्य घटना मनोरंजन,किसी उत्पाद या सेवा को बढ़ावा देने या ब्रांड छवि को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है. आजकल ये सारी घटनाएँ तथा प्रोग्राम इसकी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा आयोजित की जाती है. इसलिए इस क्षेत्र में

इवेंट मैनेजमेंट में एमबीए करने वाले ग्रेजुएट्स को रिक्रूट करने वाली मुख्य कम्पनियां हैं -

  • हनमेर एंड पार्टनर
  • एकमे  इवेंट्स इंडिया
  • रिलायंस एंटरटेनमेंट
  • कॉक्स एंड किंग्स
  • वाव इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड
  • विजक्राफ्ट
  • सिनेयुग इंटरटेन मेंट
  • 360 डिग्री
  • टीसीआई कंसल्टेंसी सर्विसेज 'एंड ई' इवेंट्स
  • विब्स इंटरटेनमेंट्स
Anjali is an experienced content developer and Hindi translator with experience in a variety of domains including education and advertising. At jagranjosh.com, she develops Hindi content for College, Career and Counselling sections of the website. She is adept at creating engaging and youth-oriented content for social platforms. She can be contacted at anjali.thakur@jagrannewmedia.com.
... Read More

Trending

Latest Education News