16 जुलाई: साझा सेवा केन्द्र दिवस
16 जुलाई 2011 को प्रथम साझा सेवा केंद्र (सीएससी) दिवस के रूप में मनाया गया. वर्ष 2009 में सीएससी ई-गवर्नेन्स सर्विसेज इंडिया लिमिटेड की शुरुआत के महत्व को देखते हुए इस दिन को सीएससी दिवस के रूप में चुना गया. इस दिवस का उद्देश्य आईसीटी सक्षम कियोस्क के माध्यम से लोगों को उनके दरवाजे पर सरकारी और निजी सेवाएं प्रदान करना है. देश के 31 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में लक्षित एक लाख में से लगभग 95 हजार 700 सीएससी स्थापित किये जा चुके हैं.
यह एक अद्वितीय सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल है, जिसमें सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय सीएससी के माध्यम से आम लोगों को चुनिन्दा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए ग्राम स्तरीय उद्यिमयों और विशेष सेवा वाहनों के साथ भागीदारी कर रहा है. सीएससी जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, जाति और आवासीय प्रमाणपत्र आदि, महात्मा गांधी नरेगा की सेवाओं, सामान्य उपयोग के बिल भुगतान, रोजगार विनिमय सेवाओं, मतदाता सेवाओं, राजस्व विभाग की सेवाओं, बैंकिंग और बीमा सेवाओं, ई–शिक्षण, डिजिटल साक्षरता और टेलीमेडिसिन जैसी विभिन्न सेवाओं के क्षेत्र में काम कर रहे हैं.
विदित हो कि सीएससी ई-गवर्नेन्स सर्विसेज इंडिया लिमिटेड एक राष्ट्रीय स्तर की इकाई है जिसे सीएससी को जारी सहयोग देने और सीएससी नेटवर्क के माध्यम से सेवाओं के निष्पादन की गति तेज करने के लिए विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) के रूप में स्थापित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation