Oscar awards 2022 winners list: Oscars (ऑस्कर्स) 2022: जानिए 94th एकेडमी अवॉर्ड्स Winners की पूरी लिस्ट Category wise

Mar 28, 2022, 10:24 IST

Oscar awards 2022 winners list: ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में बेहतरीन काम हेतु सिनेमा जगत की कई बेस्ट फिल्मों और बेस्ट एक्ट्रेस/एक्टर से लेकर बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर तक कई कैटेगरी में पुरस्कार मिले हैं.

Oscars 2022 full winners list: CODA wins Best Picture
Oscars 2022 full winners list: CODA wins Best Picture

Oscar awards 2022 winners list: आपको बता दें कि ऑस्कर 2022 पुरस्कार समारोह का आयोजन एक बार फिर से कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में किया गया है. ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में बेहतरीन काम हेतु सिनेमा जगत की कई बेस्ट फिल्मों और बेस्ट एक्ट्रेस/एक्टर से लेकर बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर तक कई कैटेगरी में पुरस्कार मिले हैं.

इस बार ऑस्कर 2022 समारोह में डेविड लिंच द्वारा निर्देशित अमेरिकी साइंस फिक्शन फिल्म ड्यून को बेस्ट एडिटिंग श्रेणी में सम्मानित किया गया है. बता दें कि फिल्म ड्यून ने दूसरा अवॉर्ड बेस्ट ओरिजिनल स्कोर श्रेणी में जीता है. इस फिल्म की कहानी कुलीन परिवारों के बीच संघर्ष का वर्णन करती है.

94वें अकादमी पुरस्कार में फिल्म ड्यून ने बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन में भी बाजी मार ली है.  फिल्म निर्माता राफाएला जे लौरेंटिस द्वारा प्रोड्यूस ड्यून को बेहतरीन प्रदर्शन हेतु भी ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. फिल्म ड्यून ने बेस्ट साउंड कैटेगरी में भी ऑस्कर 2022 में पुरस्कार को अपने नाम कर लिया है.

ऑस्कर 2022: विजेताओं की पूरी सूची

नीचे दी गई तालिका से ऑस्कर 2022 विजेताओं की पूरी सूची के साथ-साथ उन श्रेणियों के बारे में जानें जिनके तहत उन्होंने जीता है.

श्रेणियाँ

विजेताओं

सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर

ड्राइव माई कार (जापान)

सबसे अच्छी सह नायिका

एरियाना देबोस- वेस्ट साइड स्टोरी

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता

ट्रॉय कोत्सुर-कोडा

सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर

एन्कैंटो

सर्वश्रेष्ठ मूल स्कोर

हैंस ज़िमर- ड्यून

सर्वश्रेष्ठ छायांकन

ग्रेग फ्रेजर- ड्यून

सर्वश्रेष्ठ दृश्य प्रभाव

ड्यून- ट्रिस्टन माइल्स, पॉल लैम्बर्ट, ब्रायन कॉनर और गर्ड नेफ्ज़र

सर्वश्रेष्ठ संपादन

जो वाकर- ड्यून

सर्वश्रेष्ठ ध्वनि

ड्यून- मैक रूथ, थियो ग्रीन, मार्क मैंगिनी, रॉन बार्टलेट और डग हेमफिल

सर्वश्रेष्ठ उत्पादन डिजाइन

ड्यून

सर्वश्रेष्ठ मेकअप और हेयर स्टाइलिंग

टैमी की आंखें- स्टेफ़नी इनग्राम, लिंडा डाउड्स और जस्टिन रैले

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट

लंबी अलविदा

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट

विंडशील्ड पाइपर

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट

बास्केटबॉल की रानी

सर्वश्रेष्ठ रूपांतरित पटकथा

कोडा

सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा

बेलफास्ट

सर्वश्रेष्ठ पोशाक डिजाइन

जेनी बीवन- क्रुएला

बेस्ट एक्टर

विल स्मिथ

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री

जेसिका चेस्टन

'कोडा' को बेस्ट फिल्म हेतु ऑस्कर से सम्मानित किया गया है. कोडा की पूरी कास्ट को ऑस्कर में स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया. बता दें कि इस फिल्म की कहानी में चार सदस्यों वाले एक परिवार के तीन लोग बधिर हैं. चौथा किरदार गायिकी के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहता है तथा वे कई बड़े आयोजनों में हिस्सा लेता है.

बेस्ट इंटरनेशन फीचर फिल्म कैटेगरी में जापान की फिल्म  Drive My Car को ऑस्कर मिला है. सपोर्टिंग रोल के लिए सबसे अच्छा एक्टर का ऑस्कर Troy Kotsur (CODA) को मिला है. सबसे अच्छा एनिमेटेड फीचर कैटेगरी में डिज्नी की फिल्म encanto को ऑस्कर मिला है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News