छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 09 अगस्त 2016 को राज्य में सडक़ नेटवर्क के विकास और विस्तार हेतु 2800 करोड़ रूपए लागत की 27 नई सडक़ों के निर्माण प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की. महानदी भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री ने की.
- इन सडक़ों की कुल लम्बाई लगभग 924 किलोमीटर होगी.
- प्रदेश सरकार के अनुसार लोक निर्माण विभाग के बजट से इनका निर्माण किया जाएगा.
- सडक़ों के निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग अगस्त माह के अंत तक टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर लेगा.
- इन सडक़ों के अलावा मुख्यमंत्री ने बैठक में 601 करोड़ रूपए की लागत वाली रायगढ़-पूंजीपथरा-घरघोड़ा- पत्थलगांव सडक़ निर्माण प्रस्ताव का भी अनुमोदन कर दिया.
- इस सडक़ का निर्माण बीओटी पद्धति से किया जाएगा.
- लोक निर्माण विभाग के बजट से जिन सडक़ों की मंजूरी दी गई, उनमें बिलासपुर जिले के सकरी-गनियारी-कोटा 21.79 किमी सडक़, मुंगेली व बेमेतरा जिले की नांदघाट मुंगेली सडक़ 35.56 किमी सडक़, दुर्ग जिले की सेलूद-जामगांव-रानीतराई-पाटन 42 किमी, दुर्ग एवं बेमेतरा जिले की दुर्ग-धमधा-बेमेतरा 33.14 किमी, जांजगीर जिले की जांजगीर-पामगढ़ 23.57 किमी, राजनांदगांव जिले की चौकी-चिल्हाटी-कोरचाटोला-महाराष्ट्र बार्डर तक 22.21 किमी एवं डोंगरगढ़-चिचोला 15.36 किमी, रायगढ़ एवं कोरबा जिले की धर्मजयगढ़-हाटी-उरगा सडक़ 71 किमी, रायगढ़ जिले की पूंजीपथरा-लैलूंगा सडक़ 53 किमी और बिलासपुर जिले की सीपत-बलोदा-उरगा सडक़ 41 किमी सडक़ भी शामिल हैं.
- राज्य सडक़ विकास निगम की बैठक में मुख्यमंत्री ने सूरजपुर एवं कोरबा जिले की उदयपुर-करतला सडक़ 41.96 किमी, कबीरधाम जिले की कारेसरा-खम्हरिया-सिल्हाटी सडक़ 39.23 किमी, कवर्धा-रामपुर-खम्हरिया सडक़ 28 किमी, धमतरी एवं रायपुर जिले की नवापारा-बड़ेकरेली-परसवानी-छिपली सडक़ 25 किमी, राजनांदगांव जिले की जीई रोड से इंदामरा-सुकुलदैहान-ठेलकाडीह सडक़ 20 किमी, चिखली-पदुमतरा सडक़ 15.89 किमी एवं ढारा- ठेलकाडीह सडक़ 19.44 किलोमीटर के निर्माण प्रस्ताव को भी अनुमोदित कर दिया.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation