केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ पैकेज, 2022 का एक नया संस्करण शुरू किया है. इस योजना में 365 नई प्रक्रियाएं शामिल की गई हैं यानी अब ये 365 इलाज भी आयुष्मान भारत के तहत कवर होंगे.
बता दें कि नए पैकेज में बोन मैरो ट्रांसप्लांट और कोचलीयर इंप्लांट सर्जरी को भी शामिल किया गया है. नई प्रक्रियाओं को जोड़े जाने के बाद अब इस योजना में कुल प्रक्रियाओं की संख्या 1949 हो गई है. इस योजना के अंतर्गत, शहर के प्रकार और देखभाल के स्तर पर आधारित अंतर मूल्य निर्धारण की शुरुआत की गई है.
मुख्य बिंदु
• स्वास्थ्य लाभ पैकेज, 2022 के साथ शहर के प्रकार और देखभाल के स्तर के आधार पर योजना के अंतर्गत अंतर मूल्य निर्धारण की शुरुआत की जा रही है.
• मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दक्षिणी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की समीक्षा होनी है.
• राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आईसीडी-11 (बीमारी का अंतरराष्ट्रीय वर्गीकरण) एवं आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के लिए स्वास्थ्य हस्तक्षेप के अंतरराष्ट्रीय वर्गीकरण के माध्यम से रोगी वर्गीकरण प्रणाली की नयी पहल की भी घोषणा की.
• आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों का इलाज किए जाने की कोशिश की जा रही है.
• यह पैकेज 07 अप्रैल 2022 को महाबलीपुरम, तमिलनाडु में आयोजित दो दिवसीय बैठक में लॉन्च किया गया था.
इस समीक्षा बैठक का शीर्षक ‘आयुष्मान संगम’ था तथा यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा 7 और 8 अप्रैल को आयोजित की गई. यह बैठक का तीसरा संस्करण था तथा इसमें आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, कर्नाटक, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, तेलंगाना और तमिलनाडु शामिल थे.
जानें क्या है आयुष्मान भारत योजना?
आयुष्मान भारत योजना के अंतगत हर लाभार्थी को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है. यह अभी तक दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है. इस योजना के अंतर्गत इलाज पर अस्पतालों का जो भी खर्च आता है, उसे सरकार वहन करती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation